राजगीर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव रहुई रोड स्टेशन पर एवं राजगीर पटना एक्सप्रेस का ठहराव वेना स्टेशन पर होगा – नई दिल्ली ।

रवि रंजन ।
नई दिल्ली : नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार के प्रयास से 13233/13234राजगीर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव रहुई रोड स्टेशन पर एवं 03249/03250 राजगीर पटना एक्सप्रेस का ठहराव वेना स्टेशन पर होगा। सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बताया की माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजनीतिक जीवन के प्रारंभिक काल की कर्मभूमि रही रहुई प्रखंड का यह दोनों स्टेशन काफी महत्वपूर्ण है और इसके लिये चुनाव के समय ही लोगों से वादा किया था कि रहुई रोड हॉलट एवं रहुइ के विकास के लिए जितना बन पड़ेगा उतना कार्य करेंगे । सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि जनता ने जो आशा एवं विश्वास के साथ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अपना विश्वास जताया है उसका हम पालन करेंगे। सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि इन दोनों स्टेशन पर यात्रियों की संख्या बहुत रहती है जिसमें यह ट्रेन का ठहराव से लोगों को काफी लाभ मिलेगा। सांसद श्री कुमार ने भारत सरकार के रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की है और उन्होंने रेलवे के नालंदा में और जो भी काम होगा उसकी करने हेतु हमेशा तत्पर रहेंगे । नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने यह भी बताया कि विभिन्न महानगरों से भी रेल संपर्क राजगीर एवं नालंदा तक जुटेंगे ।जिससे यहां के व्यवसाययों एवं पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा जिसका फायदा नालंदा एवं आसपास के जिले के लोगों को होगा।