विश्व कृमि दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित – धमदाहा / पूर्णिया ।

संतोष कुमार ।
विश्व कृमि दिवस के मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कुमारी ज्योति अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर मनोज कुमार ने एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर इसका शुभारंभ किया। मौके पर प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि 1 साल से लेकर 2 साल तक के बच्चे को आधी गोली खिलाना है दो वर्ष ऊपर वाले व्यक्ति को एक गोली खिलाया जाएगा। उन्होंने कहा प्रखंड क्षेत्र के 26 पंचायतों में 48 केंद्र बनाया गया है। सभी केदो पर स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा की गोली लगाया जा रहा है वही आशा कार्यकर्ताओ के द्वारा घर-घर जाकर यह गोली चलाया जाएगा ।अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कुमारी ज्योति
ने कहा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस हर साल 10 फ़रवरी को मनाया जाता है। देश के बच्चों को कृमियों से मुक्त करने के लिए मनाया जाता है, विद्यालय और आंगनबाड़ी में बच्चों को कृमिनाशक गोलियां खिलाया जाता है दिन, 1 से 19 साल के सभी बच्चों को कृमि मुक्त किया जाता है। 2 साल से कम उम्र के बच्चों को आधी गोली और 2 साल से ज़्यादा उम्र के बच्चों को पूरी गोली दी जाती है।