सतेन्द्र पाठक |
बेतिया : गत दिन घटित घटना में पुलिस ने एक को धर दबोचा – बेतिया। गौनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मठ मझरिया के पास मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्ति क्रैकर्स बम फटने से जख्मी हो गए थे। सूचना पर घटनास्थल का जांच FSL द्वारा कराते हुए गौनाहा थाना अध्यक्ष द्वारा स्वयं के बयान के आधार पर गौनाहा थाना कांड संख्या 04/2025 बिरूध दो अज्ञात के अंकित किया गया था।पु लिस अधीक्षक पश्चिमी चंपारण बेतिया के निर्देशानुसार कांड के उद्भेदन में पुलिस निरीक्षक शिकारपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मानवीय सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान से दोनों अज्ञात व्यक्ति का पहचान कन्हैया मुखिया ग्राम बगही थाना जोगापट्टी एवं कन्हैया महतो सकीम मिश्रौली थाना शनिचरी के रूप में हुआ। त्वरित कार्रवाई करते हुए कन्हैया मुखिया को गिरफ्तार किया गया है। कन्हैया मुखिया अपना दोस स्वीकार करते हुए बताया है कि कन्हैया महतो के साथ मोटरसाइकिल से सूअर मारने वाला क्रैकर्स बम लेकर जा रहे थे मोटरसाइकिल से गिर जाने के कारण क्रैकर्स बम फट जाने से दोनों जख्मी हो गए थे। पुलिस के आने से पहले डर से मोटरसाइकिल लेकर भाग गए थे। कन्हैया महतो की गिरफ़्तारी एवं मोटरसाइकिल बरामदगी हेतु छापामारी की जा रही है। उक्त आशय की पुष्टि बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने किया।