पेंशनर समाज ने मनाया 51वां स्थापना दिवस – नवादा |
जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का उद्घाटन
रवीन्द्र नाथ भैया |
पेंशनर समाज के 51वां स्थापना दिवस एवं देशरत्न डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद के जन्म दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर, नवादा में जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश एवं पेंशनर समाज के अघ्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इसके पूर्व जिलाधिकारी ने देशरत्न डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद के तस्वीर पर माल्यार्पण किया एवं उपस्थित विशिष्ट अतिथियों के द्वारा पुष्पांजली अर्पित किया।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि पेंशनर न सिर्फ परिवार बल्कि समाज के वह स्तम्भ हैं जो नई पीढ़ियों में संस्कार भरते हैं।
ऐसे अविभावकों का समूह ही पेंशनर समाज कहलाता है। पेंशनर समाज को प्रशासन की ओर से हर सुविधा प्रदान की जायेगी और हमें भी इनके सहयोग की जरूरत है। पेंशनरों की सेवा एवं योगदान से समाज को आगे बढ़ने में बल मिला है।
इस अवसर पर डॉ0 विमल प्रसाद सिंह, डॉ0 सुबोध कुमार, डॉ0 बच्चन पाण्डेय, श्री अयोध्या पासवान के साथ-साथ अन्य गणमान्य पेंशनर उपस्थित थे।