Welcome to KHABRE TV   Click to listen highlighted text! Welcome to KHABRE TV
AdministrationState

इंटरमीडिएट 2025 का परीक्षा के प्रथम दिन शान्तिपूर्ण माहौल सम्पन्न – धमदाहा / पुर्णियाॅ |

संतोष कुमार |
बिहार 2025 इंटरमीडिएट के परीक्षा के प्रथम दिन धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मध्य विद्यालय कन्या हरियाणा में प्रथम पाली में 164 विद्यार्थी में 164 शामिल हुए द्वितीय पाली में 03 परीक्षार्थी शामिल हुए बीएनसी इंटर महाविद्यालय में प्रथम पाली में 178 परीक्षार्थी में 176 विद्यार्थी शामिल हुए 02 अनुउपस्थित रहे द्वितीय पाली में 07 में से 07 शमिल हुए हाई स्कूल धमदाहा में प्रथम पाली में 212 में से 210 छात्राए शामिल हुए 20 अनुउपस्थित पाये गए


द्वितीय पाली में 03में से 03 परीक्षार्थी शामिल हुए। उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कुकरौन बीएमसी में प्रथम पाली में 160 विद्यार्थी में से 157 छात्राए शमिल हुए द्वितीय पाली में 05 में से 04 परीक्षार्थी शामिल हुए 01 छात्राए अनुउपस्थित पाये गए प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय धमदाहा मध्य में प्रथम पाली में 189 में से 188 विद्यार्थी शामिल हुए 01छात्राए अनुउपस्थित पाये गए द्वितीय पाली में 08 छात्राएं में 08 छात्राएं शामिल हुए। महंत मंगनी राम उच्च विद्यालय आमारी में प्रथम पाली में 176 में 173 छात्राए शामिल हुए 03 अनुपस्थित रहे


द्वितीय पाली में 04 में से 04 परीक्षार्थी शामिल हुए वहीं मध्य विद्यालय आमारी में प्रथम पाली में 277 में 276 छात्राए शामिल हुए 01 अनुउपस्थित पाये गए द्वितीय पाली में 6 छात्राए में से 05 छात्राए शामिल हुए वही 01 छात्राए अनु उपस्थित पाए गए। अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र में 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए सातों परीक्षा केंद्र में कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा को संपन्न कराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Click to listen highlighted text!