नवादा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर दो पर यात्रियों को नहीं मिल रही है मुलभूत सुविधा – नवादा ।
यात्रियों के बैठने के लिए शेड की कमी ,शौच की समस्या,एक भी पंखा नहीं
-रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर दो के टॉयलेट के दीवार पर क्या लिखा है बेहूदी बातें, रेलवे प्रशासन मौन
रवीन्द्र नाथ भैया ।
हमारे देश के सार्वजनिक शौचालयों में दो बातें कॉमन हैं। एक, गंदगी और दूसरा, दीवारों पर लिखी बेहूदी बातें।
नवादा रेलवे स्टेशन का उद्घाटन हुए महज एक महिना से ऊपर ही हुआ है और प्लेटफार्म नंबर दो के टॉयलेट के दीवारों पर बेहूदी बातें लिखी हुई है। रेलवे प्रशासन की टीम केवल मुख्य ट्रेनों के आने-जाने के क्रम में प्लेटफॉर्म पर दिखाई देती है।प्लेटफॉर्म 2 पर सिर्फ दो यूरीनल शौचालय होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। प्लेटफॉर्म 2 पर रोजाना कई गाड़ियां आती-जाती हैं। हर वक्त यहां सैकड़ों यात्री ट्रेन के इंतजार में बैठते हैं।दो नंबर प्लेटफॉर्म पर सिर्फ महिला-पुरुष यूरीनल बना हुआ है।शौच करने यात्रियों को प्लेटफॉर्म के दूसरे ओर खुलें में जाने को मजबूर है।
विडंबना तो यह है कि स्वच्छता और शौचालय को लेकर जगह-जगह बोर्ड तो लगे होते हैं।ऐसे में सवाल उठता है कि लोगों को जागरूक करने के लिए बड़े-बड़े पोस्टर लगाने वाले अधिकारियों को शौचालय के प्रति जागरूक कैसे किया जाए।दूसरी ओर नवादा रेलवे स्टेशन में यात्री शेड की कमी के चलते रेल यात्रियों को प्रचंड गर्मी व वर्षा के मौसम में काफी परेशानी हो रही है। प्लेटफार्म नंबर 2 पर छोटे-छोटे यात्री शेड बनाए गए हैं जिसके कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
यात्री शेड की कमी के चलते यात्रियों की पीड़ा तब और बढ़ जाती है जब प्रचंड गर्मी में अपनी रेल यात्रा खत्म कर नवादा स्टेशन उतरते हैं और तेज धूप का मजा लेने को मजबूर होना पड़ता है। स्थिति तब और भी भयावह हो जाती है जब यात्रियों को स्टेशन में धूप के समय में खड़े होकर ट्रेन के आने का इंतजार करना पड़ता है अथवा वर्षा होने की स्थिति में ट्रेन से उतरना व ट्रेन में चढ़ने की मजबूरी बनी होती है।ना ही प्लेटफार्म पर कोई पंखा का साधन है।