CrimeState

पैक्स चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए लाइन होटल में चल रहा था पार्टी, छह गिरफ्तार – नवादा ।

मौके से खड़े बाइक से दो लीटर महुआ शराब बरामद

रवीन्द्र नाथ भैया ।

जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव पहले चरण 26 नवंबर को होना है। थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत की सेक्टर ए सुगा लाइन होटल में पैक्स चुनाव को ले मुर्गा-भात व शराब की दावत चल रही थी। पुलिस को मिली सूचना के आलोक में पीएसआइ रौशन कुमार सशस्त्र बलों के साथ मुर्गा-भात और शराब की दावत स्थल पर छापेमारी के लिए पहुंच गये। पुलिस को देखकर दावत में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोग ग्लाश में रखी शराब फेंककर इधर-उधर भागने लगे। कई सफेदपोश, भागने में सफल रहे लेकिन दर्जनों लोगों को पुलिस ने घेर लिया।
ब्रेथ एनालाइजर मशीन से दावत में शामिल लोगों की जांच की। इस दौरान लाइन होटल मालिक समेत छह लोग शराब के नशे में पाये गये। पुलिस ने होटल के समीप खड़ी एक बाइक की जांच की जिसमें 2.5 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ।
जानकारी के अनुसार पैक्स चुनाव को लेकर वोटरों को लुभाने के लिए एक शानदार दावत की व्यवस्था की गयी थी। दावत में विदेशी शराब से लेकर महुआ शराब तक की व्यवस्था थी। किंतु पुलिस बल दावत के शुरुआती दौर में ही पहुंच गयी। इससे विदेशी शराब पीने वाले सफेदपोश लोग भाग निकले। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र को शराबमुक्त बनाये रखने को ले पुलिस बलों के सहयोग से लगातार छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार छह लोगों में शोहदा गांव निवासी राजेश कुमार के पुत्र नितिन कुमार उर्फ सुगा, रामदासी गांव निवासी छोटन यादव के पुत्र उपेंद्र प्रसाद, स्वर्गीय जोधी प्रसाद के पुत्र जगदीश प्रसाद, स्व मुन्ना प्रसाद के पुत्र विजय प्रसाद व स्व सुंदर प्रसाद के पुत्र पिन्टू कुमार व सतगीर गांव निवासी स्व फिरंगी प्रसाद के पुत्र भोला प्रसाद के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त शराब व बाइक को लेकर बाइक मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। शराबियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button