AdministrationState
अपर समाहर्ता की मौजूदगी में हुई धान की कटाई – नवादा ।
रवीन्द्र नाथ भैया ।
उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता -सह-अपर जिला दंडाधिकारी की उपस्थिति में प्रखंड-नवादा सदर के ग्राम-समाय में अगहनी धान फसल कटनी किया गया।
समाय गांव के कामेश्वर सिंह के खेत में 10 मीटर गुणे 5 मीटर में धान की कटाई किया गया। इसमें कुल उत्पादन 30 किलो 40 ग्राम धान हुआ। . धान कटनी स्थल पर जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी नवादा सदर शिवानी , प्रखंड सांख्यिकी अधिकारी के साथ-साथ गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों से फसल कटनी के बारे में जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिया।
इस अवसर पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी नवादा, जिला कृषि पदाधिकारी , अंचलाधिकारी सदर, राजस्व अधिकारी सदर, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सदर एवं अन्य कर्मी आदि उपस्थित थे।