संतोष कुमार ।
रविवार की रात मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़कोना गाँव में मोहम्मद सज्जों के घर से 5 किलो गांजा एवं नकद रूपैया पुलिस के द्वारा बरामद किया गया हैं। मामले को लेकर सोमवार को धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी एवं थानाध्यक्ष राकेश कुमार के द्वारा मीरगंज थाना में प्रेस वार्तालाप किया गया । उन्होंने बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी के दौरान बड़कोना गाँव के मोहम्मद सज्जों के घर से 5 किलो गांजा की बरामदगी हुई है। वहीं छापामारी के दौरान ही पूर्णिया खोक्सी वाग निवासी उत्तम गुप्त टेम्पो चालक के द्वारा मोहम्मद सज्जों के घर में गांजा देकर वापस घर से निकल ही रहा था कि पुलिस के द्वारा टेम्पो चालक को पकड़ा गया। एवं निशानदेही पर मोहम्मद सज्जों के घर से 5 किलो गाजा के साथ 95 हजार नकद भी बरामद किया गया है। वहीं टेम्पो चालक के पास से भी 31 हजार नगद बरामद हुआ है। वहीं मौके से मोहम्मद सज्जो घर से फरार हो गया। इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।