रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के अकबरपुर – ककोलत पथ पर थाली थाना क्षेत्र के महुंगाय के पास हुई पथ दुर्घटना में 70 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गयी। स्थानीय लोगों के सहयोग से भाग रहे वाहन को कोरिऔना के पास बरामद कर पुलिस के हवाले किया गया है।
महुंगांय की जागो मिस्त्री की 70 वर्षीय पत्नी कमला देवी रोड पार करने के क्रम में थाली की ओर से आ रही तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गयी। जबतक बचाव में लोग दौड़ पाते मौत हो चुकी थी।
सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त किया गया है। चालक फरार होने में सफल रहा। इस बावत थानाध्यक्ष ने अग्रेत्तर कार्रवाई आरंभ की है।