AdministrationCrimeState
अब पूर्व डीएम के काले कारनामे का खुलेगा काला चिट्ठा – नवादा |
निर्गत शस्त्र लाइसेंसों की मांगी सूची
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के अवकाश प्राप्त समाहर्ता आशुतोष कुमार वर्मा के काले कारनामे का काला चिट्ठा जल्द खुलने वाला है। अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में शस्त्र लाइसेंसों की स्वीकृति से संबंधित सूची की मांग सूचना के अधिकार के तहत की गयी है।
जिले के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चिल ने जिला लोक सूचना अधिकारी से सूचना के अधिकार के तहत पूछा है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कितने शस्त्रों का लाइसेंस निर्गत किया है। जारी लाइसेंसों की संख्या के साथ ही नाम समेत पूरा पता की मांग कर दी है।
सूची उपलब्ध होते ही जिले में वर्मा के काले कारनामे का भंडाफोड़ होना तय माना जा रहा है। और तो और सूची उपलब्ध कराना लोक सूचना अधिकारी की मजबूरी भी है क्योंकि मामला जिले के सर्वोच्च अधिकारी से जुड़ा है।