धमदाहा स्थित हाई स्कूल टाइप 4 के बालिका छात्रावास के संचालन की जांच में रोज नए खुलासे – पूर्णिया / धमदाहा ।
संतोष कुमार ।
हाई स्कूल धमदाहा में स्थित टाइप 4 बालिका छात्रावास के संचालन में धांधली बरतने की मामले की जांच ज्यों ज्यों आगे बढ़ रही त्यो त्यों नए खुलासे सामने आ रहे हैं, प्राथमिक जांच के बाद पहले तो इस मामले में नाइट गार्ड समेत तीन रसोइयों पर कार्रवाई हुई उसके बाद यहां के वार्डन को भी पदमुक्त कर दिया गया और अब हाई स्कूल धमदाहा के विद्यालय प्रधान सह बालिका छात्रावास के संचालक रामानंद यादव पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है, बताते चलें की इस छात्रावास की छात्राओं ने बीते 14 अगस्त को एसडीओ कार्यालय पहुंच यहां चल रही धांधली की शिकायत एसडीओ से किया था जिसके बाद जब यह खबर अखबारों के छपी तो उसके बाद जिला स्तर से एक टीम का गठन किया गया जिसमें एसडीओ, डीईओ,डीपीओ एवम बीईओ शामिल थे एवम जब यहां की जांच शुरू की गई तो यहां की सारी व्यवस्था काफी खराब पाई गई यही नहीं संचालक एवम वार्डन के द्वारा कुल 8 लाख 9हजार 530 रुपिया सरकारी राशि के गबन का मामला भी सामने आया , जांच टीम ने जांच में पाया की 8लाख9हजार 530 रुपिया का निकासी तो खाता से किया गया लेकिन इसका कोई उपयोगिता जांच टीम के पास बार बार मांगने पर भी प्रस्तुत नहीं किया गया, इसके बाद शिक्षा विभाग ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह बालिका छात्रावास के संचालक रामानंद यादव से 24 घंटे के अंदर इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है, एवम स्पष्टीकरण का जबाव संतोषजनक नहीं देने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहने की बात कही गई है।