Welcome to KHABRE TV   Click to listen highlighted text! Welcome to KHABRE TV
EntertainmentLife StyleNationalState

दुआ करोगे से नवादा के शान व प्रख्यात गायिका कल्पना जमा रहे रंग – नवादा ।

रवीन्द्र नाथ भैया ।

जिले के नरहट प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर निवासी गायक और संगीतकार शान लोचन सिंह ने अपनी नई प्रस्तुति से रंग जमा दिया है। बॉलीवुड में अपनी गायकी व संगीत का लोहा मनवाते जा रहे शान लोचन सिंह का नया हिन्दी गीत दुआ करोगे 01 अगस्त को भव्य रूप से वर्ल्डवाइड रिलीज किया गया, जिसमें उनके साथ सुप्रसिद्ध गायिका कल्पना पटवारी ने स्वर दिया है।
गीत ने रिलीज के साथ ही श्रोताओं के दिलों में जगह बना लिया और इसे देशभर में सराहना मिल रही है। दुआ करोगे गीत शान लोचन सिंह द्वारा गाया गया है, जबकि उनके द्वारा ही संगीतबद्ध व संगीत-निर्देशित है।
इसके गीतकार हैं कनिष्क सहर और निर्माता हैं आसिफुर रहमान।


देशभर के कोने-कोने से कलाकारों को जोड़ा गया और सभी वाद्य यंत्रों की लाइव रिकॉर्डिंग की गई है। इस गीत में विश्वविख्यात संगीतकार तपस रॉय द्वारा रबाब, मांडोलिन व बोजुकी जैसे दुर्लभ वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति दी गई है। तपस रॉय का नाम दीवानी मस्तानी, कलंक, जनम-जनम जैसे गीतों के लिए प्रसिद्ध है। इसके अलावा, गीत को भारतीय ताल वाद्यों ढोलक, तबला व डफ से सजाया गया है, जिसे बॉलीवुड के दिग्गज संगीत निर्देशक प्रीतम के करीबी रिदम कलाकार इश्तियाक खान व मुश्ताक खान ने बजाया है। अधिवक्ता राम बिनय कुमार एवं बिनीता देवी के सुपुत्र शान लोचन सिंह जहां बॉलीवुड में अपने पांव जमाने में सफलता पायी है, वहीं कल्पना पटोवारी भोजपुरी, हिंदी, तमिल, उड़िया, असमी सहित अनेक भाषाओं की लोकप्रिय गायिका हैं। वह बॉलीवुड सॉन्ग गंदी बात, ऊँचा लंबा कद के अलावा छठ गीतों के लिए विशेष रूप से प्रसिद्ध हैं। शान उनके साथ शीघ्र ही छठ गीत भी ले कर आ रहे हैं।
उनकी सफलता पर जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा, पूर्व महासचिव संत शरण शर्मा, नवीन कुमार, अनिल सिंह आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Click to listen highlighted text!