हेमन ट्रॉफी में नवादा ने नालंदा को छह विकेट से किया पराजित – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट हेमंत ट्रॉफी में मंगलवार को नवादा का मुकाबला नालंदा से हुआ।
नालंदा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। नालंदा की पूरी टीम 43 ओवर में 264 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नवादा के फिरकी गेंदबाज आदर्श कुमार पांडेय के सामने नालंदा के सभी बल्लेबाज नाचते नजर आए। आदर्श ने नालंदा के पांच खिलाड़ियों को आउट किया।
नालंदा की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कुंदन ने 68 रन, सिद्धार्थ ने 67 रन, जबकि मुन्ना ने 30 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवादा की टीम ने 45 में ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाकर मैच को 6 विकेट से जीत लिया।
नवादा की तरफ से पिछले मैच में शतक बनाने वाले बल्लेबाज कप्तान दीपक ने एक बार फिर 61 रनों की पारी खेली। सुमन सौरभ ने भी पुनः नावाद 82 रन, जबकि निशांत ने नावाद 68 रनों की पारी अपनी टीम के लिए खेला और टीम को जीत दिलाई। नालंदा के गेंदबाज सुमन आदित्य एवं अर्णव ने एक-एक खिलाड़ियों को आउट किया। इस तरह से हेमन ट्रॉफी के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में नवादा ने नालंदा को हराकर ग्रुप में चौंपियन होने की अपनी उम्मीदों को जीवित रखा है। ज्ञात हो कि यह मुकाबला कलर ड्रेस और व्हाइट बॉल में खेला जा रहा है। नवादा की जीत पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, सचिव मनीष आनंद, संयुक्त सचिव सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडेय, अरुण यादव, मनीष गोविंद, सुभाष प्रसाद, विकास कुमार तथा आलोक मिश्रा ने टीम को बधाई एवं अगले मैच के लिए शुभकामनाएं दी है।