सड़क हादसे में मौत का शिकार हुए संतोष के परिजन से मिले नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि – नवादा ।
रवीन्द्र नाथ भैया ।
जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के प्राणचक मोड के समीप प्राणचक गांव निवासी संतोष कुमार की मौत के बाद रजौली नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रमोद चंद्रवंशी ने प्राणचक गांव पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि दुःख की घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं।
उन्होंने कहा कि इस परिवार को हर संभव मदद दिलाने का प्रयास करूंगा। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रमोद चंद्रवंशी ने अपने स्तर से 25 हजार का आर्थिक सहयोग पीड़ित परिवार को किया। उन्होंने बताया कि प्राणचक मोड ब्लैक स्पॉट जोन है, यहां हर वर्ष लगभग दर्जनों ग्रामीणों की मौत सड़क पार करने के दौरान हो जाती है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन से लेकर एनएचआई के अधिकारियों के साथ मिलकर उनसे आग्रह करेंगे कि प्राणचक मोड़ के समीप स्पीड ब्रेकर दिया जाए, ताकि लोग सड़क पार करते समय दुर्घटना से बच सकें। बताते चलें कि शुक्रवार की देर शाम रजौली बाजार से काम कर अपने घर लौट रहे संतोष जब सड़क पार कर रहा था, तभी अनियंत्रित बाइक सवार ने ठोकर मार दिया, जिससे अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत रास्ते में हो गई थी।