मुजफ्फरपुर, बिहार की बेटी प्रगति राज ने सब जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण पदक
बिहार को पहली बार मिला इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक

रवि रंजन ।
मुजफ्फरपुर : बिहार की प्रगति राज ने चौथी सब जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2025 में हरियाणा की तन्नावी को 5-0 से हरा स्वर्ण पदक जीतकर बिहार को गौरवान्वित किया है।
इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि भारतीय मुक्केबाजी महासंघ द्वारा 7 से 13 अगस्त तक ग्रेटर नोएडा में चौथी सब जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2025 आयोजित किया गया है। इस प्रतियोगिता में देश भर के 13 से 14 वर्ष के 400 लड़कों और 300 ल़डकियों सहित कुल 700 से ज्यादा युवा मुक्केबाज शामिल हो रहे हैं।
आगे श्री शंकरण ने कहा कि पहली बार है जब बिहार के किसी खिलाड़ी ने इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। बिहार की प्रगति राज ने ऐसा कर के ना सिर्फ बिहार का मान बढ़ाया है बल्कि अन्य खिलाड़ियों को भी बहुत प्रोत्साहित किया है। यह बिहार के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है। शिवम कुमार प्रगति के प्रशिक्षक हैं।