मंत्री लेसी सिंह ने किया संबोधित प्राप्त आवेदन पर 30 दिन के अंदर किया जाऐगा निष्पादन – धमदाहा / पुर्णियाॅ ।
संतोष ।
धमदाहा प्रखंड क्षेत्र में राजकीय स्नातक महाविद्यालय संझाघाट में प्रखंड क्षेत्र के 13 पंचायतों के लिए मंत्री लेसी सिंह के द्वारा आयोजित सामाधान शिविर में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी थी। कार्यक्रम की शुरुआत में मंत्री लेसी सिंह ने आये हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सामाधान शिविर जरूरतमंद लोगों के लिए सरकारी समस्या के निदान के लिये लगाया गया है जिसमें जिन लोगों का काम सरकारी कार्यालयों में अब तक निष्पादन नहीं हो पा रहा है या काम होने में समय लग रहा है ऐसे लोगों के लिए यह शिविर लगाया गया है । जिसमें प्रखंड एवं अनुमंडल स्तर के सरकार से जुड़ी हुई सारे विभागों का काउंटर लगाया गया है जिसमें लोग अपनी अपनी समस्या को लेकर आवेदन देंगे एवं उन आवेदनों का एक माह के भीतर निष्पादन किया जाएगा । साथ ही लोगों को तुरंत आवेदन देने के बाद आवेदन का प्राप्ति रसीद भी प्राप्त होगा ा साथ ही पूरे दिन हज़ारों की संख्या में लोगों ने सभी स्थलों पर अपने अपने काम से संबंधित आवेदन को जमा कराया ा वहीं इस मौक़े पर जिला पदाधिकारी राहुल कुमार, एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा, डीडीसी साहिला, डीईओ रामजी रजक, वहीं धमदाहा अनुमंडल से एसडीओ राजीब कुमार, डीसीएलआर विनय कुमार, एसडीपीओ संदीप गोल्डी, प्रखंड से बिडीओ प्रकाश कुमार,सीओ रवींद्र नाथ ठाकुर, नगर पंचायत कार्यपालक धमदाहा,दिव्या मिश्रा मीरगंज नगर पंचायत कार्यपालक दीपा कुमारी अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी डॉक्टर मनोज कुमार यादव, मनरेगा पाओ नीरज कुमार, मीरगंज थाना अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन साथ ही जदयू के प्रदेश महासचिव आशीष कुमार बब्बू जदयू के वरिष्ठ नेता नवल किशोर यादव युवा नेता गौतम कुमार, प्रखंड अध्यक्ष शंभु जयसवाल आदि मौजूद थें ।