Welcome to KHABRE TV   Click to listen highlighted text! Welcome to KHABRE TV
AdministrationLife StyleState

बीपीएससी से नियुक्त शिक्षकों को मंत्री ने दिया नियुक्ति पत्र – नवादा ।

रवीन्द्र नाथ भैया ।

जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, सहकारिता विभाग ने जिले के ऐतिहासिक हरिश्चन्द्र स्टेडियम में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा चयनित तृतीय चरण के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने हेतु आयोजित समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 1147 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। नियुक्ति पत्रों का वितरण प्रभारी मंत्री, विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष, वार्ड परिषद अध्यक्ष, प्रभारी जिलाधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों के कर-कमलों द्वारा किया गया।


समारोह स्थल को भव्य रूप से सजाया गया था। नवनियुक्त शिक्षकों ने अनुशासित रूप से अपना नियुक्ति पत्र प्राप्त किया और माननीय मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।


मुख्य समारोह एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रम-
राज्य स्तरीय मुख्य समारोह गांधी मैदान, पटना में आयोजित किया गया, जहां माननीय मुख्यमंत्री, बिहार, उप मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रियों ने शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर माननीय उप मुख्यमंत्री के संदेश का लाइव टेलीकास्ट किया गया।
प्रभारी मंत्री का संबोधन:-
माननीय मंत्री ने कहा कि नवादा ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों से समृद्ध भूमि है, जहाँ की परंपराएँ, कला, साहित्य एवं विरासत विशिष्ट पहचान बनाए हुए हैं। उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण एवं सकारात्मक सोच का यह परिणाम है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि शिक्षक न केवल पाठ्यपुस्तकों का ज्ञान देंगे, बल्कि बच्चों को जीवन के मूल्यवान पाठ भी पढ़ाएंगे और उन्हें बेहतर इंसान बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
उन्होंने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा टीयर-2 परीक्षा में सफल हजारों अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया था। अब टीयर-3 परीक्षा के तहत 51,389 सफल अभ्यर्थियों को आज नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं।
शिक्षा विभाग में नियुक्तियाँ:-
जिले में शिक्षकों की नियुक्ति का विवरण इस प्रकार है:-
वर्ग 1-5: 930 विद्यालय
वर्ग 1-8: 696 विद्यालय
वर्ग 9-12: 207 विद्यालय
कुल विद्यालय:- 1833
BPSC द्वारा आयोजित परीक्षाओं के तहत जिले में अब तक नियुक्तियाँ:-
टीयर-3 परीक्षा में सफल एवं आज नियुक्त शिक्षकों का वर्गवार विवरण:-
वर्ग 1-5: 344 शिक्षक
वर्ग 6-8: 240 शिक्षक
वर्ग 9-10: 327 शिक्षक
वर्ग 11-12: 236 शिक्षक

कुल 1147 शिक्षकों को BPSC शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, नवादा, गोपनीय शाखा प्रभारी, डीसीएलआर, नवादा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Click to listen highlighted text!