Welcome to KHABRE TV   Click to listen highlighted text! Welcome to KHABRE TV
AdministrationLife StyleState

मेंटोर शिक्षक अजय कुमार ने प्रातः कालीन चेतना सत्र का संचालन किया – नालंदा ।

रवि रंजन ।

आर जी एल उच्च विद्यालय छबीलापुर बिहारशरीफ नालंदा में प्रतिदिन की तरह मेंटोर शिक्षक अजय कुमार ने प्रातः कालीन चेतना सत्र का संचालन करते हुए राज्य शिक्षा एवं शोध प्रशिक्षण द्वारा जारी गाइडलाइन के तिथिवार बिहार राज्य प्रार्थना गीत मेरी रफ्तार पे सूरज की किरण नाज करे से शुरुआत की तत्पश्चात सर्वधर्म प्रार्थना इतनी शक्ति हमें देना दाता संगीत शिक्षिका सोनल साक्षी की हारमोनियम की मधुर धुन से विद्यालय का वातावरण और बच्चों की सुमधुर आवाज से आप्लावित हो उठा ।

इसके बाद शिक्षक अजय कुमार ने आज के दिन 21 अगस्त के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज ही के दिन 21 अगस्त 1972 को भारत सरकार ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम लागू किया था जो आज एक मिल का पत्थर साबित हुआ है वन्य जीवों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और आज ही के दिन विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस भी पूरा विश्व मनाता है इससे हमारी परंपरा को बल मिलता है हमें अपने वरिष्ठ नागरिकों के प्रति पूरी संवेदना रखनी चाहिए क्योंकि हम अपने बुजुर्गों से जो सीखते हैं वहीं हमारी धरोहर हैं अजय कुमार ने आज का सुविचार सुकरात की प्रसिद्ध उक्ति की चर्चा करते हुए कहा कि व्यक्ति को अपनी कमजोरियों को पहचानकर उसे दूर करना चाहिए क्योंकि कमजोरियों को दूर करने से हमे नई शक्ति मिलती है बच्चों से राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना और वर्तमान में पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस विपुल मनु भाई पंचोली की अहम जानकारी बच्चों से साझा की 11वीं क्लास के बच्चों से हिंदी विषय में परंपरा का मूल्यांकन से संबंधित प्रश्न और प्रमुख आलोचक राम विलास शर्मा के विषय में संक्षिप्त जानकारी बच्चों को प्रदान की विज्ञान शिक्षिका कल्पना रेखा के द्वारा बच्चों से आद्रता के मापक होग्रोमीटर और प्रकाश संश्लेषण हेतु सर्वाधिक क्रियाशील प्रकाश लाल प्रकाश की जानकारी दी विद्यालय में नवनियुक्त अंग्रेजी शिक्षक राकेश कुमार ने अंग्रेजी के शब्द unkind unfold unlock unfair unfalling के समानार्थी अंग्रेजी और हिंदी की अहम जानकारी चेतना सत्र में दी वहीं हिंदी शब्द होते होते बैठे बैठे खड़े खड़े जहां जहां और जब जब की जानकारी हिंदी शिक्षक अजय कुमार ने दी असेंबली के उत्तरार्ध में बिहार का प्रथम कॉलेज प्रथम विश्वविद्यालय प्रथम खुला विश्विद्यालय और प्रथम महिला कॉलेज पटना विमेंस कॉलेज 1940 की जानकारी बच्चों से साझा की चेतना सत्र के अंत में संविधान की प्रस्तावना और फिर असेंबली को लीड कर रहे बच्चों सुगनी कुमारी मानसी कुमारी और करिश्मा कुमारी ने राष्ट्रगान से चेतना सत्र का समापन किया प्रभारी प्रधानाध्यापक ओंकार देव आर्य मेंटोर शिक्षक अजय कुमार ने आज का दिन मंगलमय होने की कामना की चेतना सत्र में वरिष्ठ शिक्षक कुंज बिहारी कुंजेश संजीत कुमार जैनेंद्र कुमार सुजीत कुमार कल्पना रेखा शिखा कुमारी हिंदी शिक्षक अजय कुमार शंकर कुमार राणा अजय कुमार रौशन कुमार सिंह सूरज नारायण सोनल साक्षी नव नियुक्त अंग्रेजी शिक्षक म्यूचुअल ट्रांसफर के अंतर्गत आए बीपीएससी शिक्षक राकेश कुमार लिपिक धीरज कुमार परिचारी शिशुपाल पांडे सुशील सिंह सहित विद्यालय छबीलापुर के वर्ग नवम दशम और 11वीं 12वीं के छात्र छात्राएं शामिल हुए अंत में प्रभारी प्रधानाध्यापक ओंकार देव आर्य ने बच्चों को समय पर यूनिफॉर्म में चेतना सत्र में शामिल होने की बात दोहराई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Click to listen highlighted text!