विकसित भारत यात्रा को ले अधिकारियों संग बैठक – नवादा ।
रवीन्द्र नाथ भैया ।
दीपक कुमार मिश्रा, उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ से संबंधित बैठक डीआरडीए सभागार में आयोजित की गई।
उप विकास आयुक्त ने सिविल सर्जन को कहा कि ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ कार्यक्रम जिस पंचायत में हो वहां आयुष्मान भारत कैम्प लगाकर लोगों को कार्ड उपलब्ध करायें और आयुष्मान भारत योजना के बारे में बृहत रूप से जानकारी देंगे। इस कार्यक्रम में एलडीएम, नावार्ड और जीविका को क्रियाशील रहना है और लोगों में जागरूकता लाना है। उन्होंने सिविल सर्जन को स्वास्थ्य शिविर लगाकर एवं जीवन रक्षक दवाओं के साथ मौजूद रहने का निर्देश दिया। जिस प्रखंड/पंचायत में यह कार्यक्रम समाप्त हो उसपर एक डोक्यूमेंट्री बनाने का निर्देश दिया। बैठक में डा. राम कुमार प्रसाद सिविल सर्जन , श्रीमती अमु अमला गोपनीय प्रभारी, श्री राजीव कुमार निदेषक डीआरडीए, श्री प्रषान्त रमनियां वरीय उपसमाहर्ता, श्री ज्योत प्रकाश कार्यपालक पदाधिकारी नवादा सदर, कार्यपालक पदाधिकारी रजौली एवं वारिसलीगंज, श्री संतोष कुमार सुमन जिला कृषि पदाधिकारी, श्रीमती अर्पणा झा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग के साथ-साथ अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।