लोक अदालत की सफलता को ले बैठक – नवादा |
रवीन्द्र नाथ भैया |
नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार पुरूषोत्तम मिश्रण के निर्देश के आलोक में दिनांक 09.09.2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के सफलता हेतु अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार मनीष द्विवेदी के प्रकोष्ठ में एम.एसी.टी. के सुलहनीय योग्य वादों के अधिक से अधिक निष्पादन के संबंध में विचार विमर्श हेतु विद्वान अधिवक्तागण तथा वादी के विद्वान अधिवक्तागण के साथ बैठक किया गया।
बैठक के क्रम में विभिन्न इंष्योरेंस कंपनियों के विद्वान अधिवक्तागण ने आश्वस्त किया कि वे लोग अपने अपने कंपनी से वादों के निष्पादन के संबंध में लगातार बातचीत कर रहे हैं तथा उनसे संपर्क बनाये हुए हैं जिससे कि अधिक से अधिक वादों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जा सके।
इसी क्रम में एम0ए0सी0टी0 के विभिन्न न्यायालयों से प्राप्त नोटिसों के तामिला के संबंध में विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित वादी के विद्वान अधिवक्तागण ने भी यह आष्वस्त किया कि वे हमलोग पक्षकारों एवं कंपनियों के बीच सुलह की कोशिश लागातार कर रहे हैं, ताकि उभयपक्षों के बीच सुलह के आधार पर सुलहनीय योग्य एम0ए0सी0टी0 वादों को अधिक से अधिक निष्पादन आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जा सके।
बैठक में अधोहस्ताक्षरी के द्वारा सभी कंपनियों के अधिवक्ताआओं को निर्देश दिया गया कि एम0ए0सी0टी0 वाद में सुलहनीय योग्य वादों का अधिक से अधिक निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से करावें।
बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार मनीष द्विवेदी के अतिरिक्त विभिन्न इंष्योरेंस कंपनियों के विद्वान अधिवक्तागण क्रमशः निरंजन कुमार सिंह तथा वादी के विद्वान अधिवक्तागण क्रमशः चन्द्रषेखर सिंह, उपेन्द्र कुमार अमिताभ राजीव, सतीषचन्द्र सिन्हा तथा नवीन कुमार साथ ही लोक अदालत नवादा के पेशकार सुशील कुमार बैठक में उपस्थित हुए।