Life StyleState

जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रभु यीशु का जन्म दिन – नवादा |

युवा, बच्चे व महिलाओं ने गिरिजाघरों में जाकर प्रार्थना सभा में लिया भाग
-पारनवादा कैथोलिक गिरिजाघर में लगा विशाल मेला – बदले की भावना को त्याग कर दुश्मनों से भी प्यार करेंः-एंथोनी ओस्टा

रवीन्द्र नाथ भैया |

इसाई धर्म के प्रवर्तक इसा मसीह का जन्म दिन जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यीशु के जन्म दिन को लेकर इसाई समाज द्वारा 10 दिनों से तैयारी चल रही थी।
मंगलवार की मध्य रात्रि से कार्यक्रम शुरू किया गया, जो बुधवार की मध्य रात्रि तक चला।
रोह, गुलनी व जिला मुख्यालय स्थित पार नवादा कैथोलिक गिरिजाघर में प्रभु का जन्म दिन बहुत धूमधाम से मनाया गया। काफी संख्या में इसाई समाज के साथ-साथ अन्य सामाज के लोग भी इस जन्म दिन में शामिल हुए।
जिले के तीनों गिरिजाघरों को दुल्हन की तरह सजाया गया था, साथ ही प्रभु यीशु के पालक पिता जोसेफ व माता मरियम की मूर्ति को रंग-रोगन कर बेहतरीन इलेक्ट्रिक लाईटों से सुशोभित किया गया था। इसके साथ ही मूर्तियों को बेहद ही आकर्षक रूप में पेश किया गया। प्रभु के जन्म स्थान गौशाला को भी बहुत ही बेहतरीन ढंग से युवा व नंन्हें बच्चों ने सजाया।
इस बार प्रभु यीशु का जन्म स्थल गौशाला प्रार्थना सभा में भी बनाया गया था। गिरिजाघर पहुंचने वाले बच्चे व महिला के लिए प्रभु का गौशाला आकर्षण का केंद्र बना रहा। काफी संख्या में लोग गिरिजाघर पहुंचकर प्रभु यीशु के संदेशों को कैरोल सिंगिंग के द्वारा सुना।
बदले की भावना को त्याग कर दुश्मनों से भी प्यार करेंः-एंथोनी ओस्टा
शहर के पार नवादा स्थित कैथोलिक चर्च के फादर एंथोनी ओस्टा ने प्रभु ईसा मसीह के संदेश को बताते हुए कहा कि प्रभु यीशू पूरी दुनिया के लिए इंसानियत का पैगाम पहुंचाए हैं। उन्होंने अपने संदेशों में अपने अनुयायियों और समाज के सभी लोगों को अपना प्रमुख संदेश देते हुए कहा कि समाज में अगर अच्छाई व सच्चाई लाना है तो बदले की भावना को त्याग कर दुश्मनों से भी प्यार करना होगा तथा ईश्वर की ओर सही मार्ग पर चलने के लिए पश्चाताप व विनम्रता भी अपनाना होगा। जिला मुख्यालय कैथोलिक चर्च में लगा रहा मेलों का जमघट:- शहर के पार नवादा स्थित प्राचीन कैथोलिक चर्च में बुधवार को दिन – रात मेलों का जमघट लगा रहा। कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों के श्रद्धा में कमी नहीं देखी गई। महिला व बच्चे विशेषकर युवा वर्ग का जमघट दिनों भर गिरिजाघर और उसके आस पास काफी संख्या में दिखाई दिया। कैथोलिक चर्च में आकर्षक रूप से सजी लाईटें लोगों को सम्मोहित करती नजर आ रही थी। लोग हंसी खुशी के साथ प्रभु यीशु के जन्म दिन का आनंद उठाने में व्यस्त दिखें। वहीं बच्चे मेलों में अपने आप में मगन नजर आये। मेले में बच्चे आइसक्रिम, चाट, पकौड़े, चाउमीन, पास्ता, रौल तथा गन्ना का जूस खाने पीने में व्यस्त दिखे। मेले में मौजूद दर्जनों बच्चों ने बताया कि हमलोग बड़ा दिन का बड़ा ही बेसब्री से इंतजार करते हैं, क्योंकि बड़ा दिन के बहाने हमलोगों को घूमने फिरने का मौका मिलता है, साथ ही सभी साथियों से इकट्ठा होकर मौज मस्ती करने का भी मौका मिलता है।
प्रभु यीशु के जन्म दिन पर लोगों ने एक दुसरे को दिया बधाई:- संदेश प्रभु यीशु के जन्म दिन को लेकर सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। सोशल मीडिया, फेसबुक, ऑरकूट, स्काइपी, निम्बज तथा वाह्ट्सअप सहित अन्य सोशल मीडिया पर प्रभु यीशु का जन्म दिन को लेकर बधाई संदेश छाया रहा। इसके साथ ही लोग फादर व ईसाई समाज को मोबाइल के जरिये बधाई संदेश देते रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button