कोहिनूर मिस इंडिया सोनल कुमारी का राजगीर के आरुण्या होटल & रिजॉर्ट में अभिनंदन किया गया – राजगीर ।

सतेंद्र कुमार ।
मिस इंडिया प्रतियोगिता जितने के बाद सोनल पहली बार अपने घर राजगीर आई है।
सोनल पिता अरुण कुमार ओझा जो बिहार भारोत्तोलक संघ के अध्यक्ष एवं आरुण्या होटल के महा प्रबंधक हैं।
सोनल के द्वारा विगत 25 फरवरी को लखनऊ में हुए कोहिनूर मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता जीता गया है । सोनल बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से फैशन टेक्नोलॉजी एंड अपैरल मैनेजमेंट में स्नातकोतर की पढ़ाई कर रही हैं ।
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मिस इंडिया बनने पर सम्मानित किया है ।इंडियन बिजनेस फोरम द्वारा भी सोनल को महिला दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था ।
लखनऊ में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम मॉडल क्रिकेट में सोनल को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया ।
मिस इंडिया बनने पर सोनल को मॉडलिंग के कई असाइनमेंट मिले है ।
राजगिर के इस स्वागत कार्यक्रम में आरुण्या होटल के प्रवण निदेशक संतोष कुमार एव वार्ड पार्षद महेंद्र यादव ने मिस इंडिया सोनल कुमारी का स्वागत किया । उन्होंने होटल परिवार की ओर से स्वागत करते हुए कहा कि सोनल राजगीर ही बेटी है । उसके मिस इंडिया चुने जाने पर पूरे राजगीर को गर्व है ।
सोनल कुमारी ने कहा कि मॉडलिंग ही अब मेरा करियर है और इसी के माध्यम सिनेमा में भी जाने का प्रयास करूंगी।
अभिनंदन कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता प्रद्युम्न कुमार आदि ने मिस इंडिया का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया एवं राजगीर आगमन पर आभार व्यक्त किया ।