Welcome to KHABRE TV   Click to listen highlighted text! Welcome to KHABRE TV
AdministrationPoliticalState

मुख्य मंत्री ने पश्चिमी चम्पारण जिले में लोगों की माँग एवं घोषणायें की  – बेतिया |

सतेन्द्र पाठक |

सूबे के मुखी मंत्री नितीश कुमार ने कहा कि आप जानते हैं कि हम लोगों ने पश्चिमी चम्पारण जिले में विकास का काफी काम करायाहै फिर भी फिर भी जो कुछ छूट गया है या कमी रह गयी है उसे पूरा किया जायेगा।

भ्रमण के क्रम में आज बेतिया के स्टेडियम को भी देखने का मौका मिला। यह स्टेडियम काफी पुराना हो गया है तथा यहँ आधुनिक सुविधाओं के साथ इसके पुनर्निर्माण की आवश्यकता है। अतः यहाँ पर आधुनिक सुविधाओं के साथ उच्च कोटि के स्टेडियम कानिर्माण किया जायेगा। इससे राज्य / राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रय स्तर के खेल का आयोजन किया जा सकेगा। खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा।
आज स्टेडियम जाने के क्रम में बरबत सेना से आई. टी. आई., सर्किट हाउस, स्टेडियम, प्रेक्षागृह होते हुए राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, बेतिया तक सड़क का भ्रमणकिया गया। यह सड़क अभी काफी संकीर्ण है। इसके चौड़ीकरण की पूर्व से भी मांग होतीरही है। इस सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा। इससे मरीजों को अस्पताल आने-जाने मेंसुविधा होगी तथा लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी।

यहाँ आने से पहले भी और आज भी कई गन्ना किसानों ने बताया है कि गन्ने का जो मूल्यउन्हें मिलता है वह कम है। मैंने गन्ना उद्योग विभाग के पदाधिकारियों को निदेश दिया हैकि गन्ना के मूल्य में कम से कम 20 रु० प्रति क्विटल की बढ़ोत्तरी की जाए । 10 रु० प्रतिक्विंटल की बढ़ोत्तरी पहले ही की जा चुकी है। इसके अलावा 10 रु० प्रति क्विंटल कीबढ़ोत्तरी इसी सीजन से और की जायेगी जिसका व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन कियाजायेगा। मुझे खुशी है कि अब गन्ना किसानों को पिछले वर्ष की तुलना में 20 रु० प्रतिक्विंटल अधिक दाम मिलेगा।

(गन्ना उद्योग विभाग)पूर्व से यह मांग रही है कि उत्तर प्रदेश से सटे गंडक नदी के पार वाले 4 प्रखंडों में पढ़नेवाले युवाओं के लिए एक डिग्री कॉलेज खोलना चाहिए। उस क्षेत्र में कोई भी सरकारीकॉलेज नहीं है, इसलिए मैंने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है कि इन 4 प्रखंडों के लिएअलग से एक डिग्री कॉलेज खोला जायेगा।

अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं

इस शहर का बाईपास नहीं होने की वजह से निश्चत रूप से जाम की गम्भीर समस्या होती होगी। इसके संबंध में वहाँ उपस्थित लोगों से भी बातें हुई हैं। मैंने पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारियों को निदेश दिया है कि बेतिया शहर के नये बाईपास का निम्माण कार्य शुरू कराया जाए।

बेतिया जिले के चनपटिया में उद्योग पर अच्छा काम हुआ है, सरकार यहाँ पर उद्योगों कोऔर बढ़ावा देना चाहती है इसलिए यहाँ पर औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार किया जायेगा।

(उद्योग विभाग)मदनपुर से पनियहवा (उoप्रo ) तक सड़क (NH-727A) का निर्माण किया जायेगा। इससेबगहा एवं गोरखपुर की बीच की दूरी कम हो जायेगी।

वाल्मीकिनगर में लव-कुश पार्क का निर्माण किया जायेगा।
(पथ निर्माण एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग)इनरवा से वाल्मीकिनगर तक दोन कैनाल पर सड़क का निर्माण कराया जायेगा। इससेलोगों को आवागमन में सुविधा होगी।
(पथ निर्माण विभाग)अमवा मन (सेनुवारिया)/रूलही में विद्युत पावर ग्रिड का निर्माण किया जायेगा। इससेबेतिया क्षेत्र के लोगों को गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपर्ति हो सकेगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Click to listen highlighted text!