खाटू श्याम जी का 12 नबम्बर को मनाया जाएगा जन्मोत्सव – नालंदा ।
रवि रंजन ।
बिहार शरीफ : अनुकूल एग्रो एजेंसी के संचालक नीतीश कुमार द्वारा खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव 12 नवंबर को बिहार शरीफ बाईपास 29 न पिलर के समीप अनुकूल एग्रो एजेंसी जो ट्रैक्टर शो रूम है बहाँ मनाया जा रहा है , एजेंसी के संचालक नीतीश कुमार अपने खाटू श्याम जी परिवार के सदस्यों के साथ बिचार विमर्श कर कार्यक्रम की रूप रेखा बनाने में लगे है ।
इस संबंध में नीतीश कुमार ने बताया कि खाटू श्याम जी उर्फ बरबरी जो महाभारत काल मे पूरी महाभारत को अपनी आँखों से देखा और महाभारत खत्म होने के बाद पूछा गया तो बरबरी ने ही आंखों देखी हाल बताते हुए बताया कहा कि कौन किसको मारा , कौन मरा हमे तो सिर्फ कृष्ण का सुदर्शन चक्र नज़र आया और ये सभी श्री कृष्ण की माया थी , महाभारत युद्ध के दौरान जब श्री कृष्ण की नज़र बरबरी पर पड़ी थी उसी बक्त श्री कृष्ण समझ गए थे कि बरबरी को ये बरदान है कि बो अपने एक ही तीर से सम्पूर्ण सृष्टि का नाश कर सकते है जिस कारण श्री कृष्ण ने उनका सर काट दिया और उनकी अंतिम इच्छा अनुसार बरबरी को ये आशिर्बाद दिया कि तुम पूरी महाभारत को अपनी आंखों से देखोगे साथ ही कलयुग में तुम्हारे साथ मैं ही रहूंगा , लोगो तुम्हारे माध्यम से हमे पूजेंगे और जो भी दुखियारी तुमसे आर्शीवाद लेने आएंगे तुम्हारे माध्यम से हम उनकी मुरादे पूरी करेंगे ।
खाटू श्याम जी का जन्म राजस्थान के सीकरी के खाटू गावँ में हुई थी जहाँ उनका भव्य मंदिर भी स्थापित है और लोग अपनी दुख तकलीफो और मन्नत को लेकर बहां जाते है उनकी मन्नत पूरी होती है ।
अनुकूल एग्रो के संचालक ने 12 नवंबर को होने बाले खाटू श्याम जी की जन्मोत्सव के अवसर पर कहा कि इस कार्यक्रम में कोई भी कही के भी रहने बाले हो जो खाटू श्याम जी के बहन कीर्तन तथा यहां खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में अपने परिवार के साथ आ सकते है और खाटू श्याम जी के परिवार से जुड़ सकते हैं हम अनोखा परिवार के नाम से एक परिवार बना रहे हैं जिसमे खाटू श्याम जी के सदस्य आने बाले दिनों में बिहार ही नही पूरे देश मे माध्यम वर्गीय खाटू श्याम जी से जुड़े लोगों को समय पड़ने पर आर्थिक और सामाजिक रूप से भी मदद करते हुए खाटू श्याम जी का प्रचार प्रसार भी करेंगे , साथ ही उन्होंने कहा कि खाटू श्याम जी किसी से कुछ मांगते नही है पर जो दिल से कष्ट में उन्हें याद करता है उसकी मदद प्रत्यछ या अप्रत्यछ रूप से जरूर करते है। उन्होंने अपनी बीते दिनों को याद करते हुए बताया कि जब हमारे ट्रेक्टर शो रूम अनुकूल एग्रो में भीषण आग लगी तो मुझे नही समझ मे आ रहा था कि अब मैं क्या करूँ काफी आर्थिक कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा था उसी दौरान किन्ही के द्वारा खाटू श्याम जी के बारे में जानकारी मिली और हम खाटू श्याम जी के दरवार में नम आंखों से दर्शन करने चले गए जिसके बाद हमें खाटू श्याम जी की प्रेरणा से जब बापस अपने घर लौटा और अपने बिजनस को फिर से खड़ा किया और अब हम खुश है और खाटू श्याम जी की प्रेरणा से दूसरे लोगो की मदद करने में भी सछम हैं ।
नोट : 12 NOV 24 को खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव बिहार शरीफ – नवादा बाईपास पिलर न0 29 के समीप अनुकूल एग्रो एजेंसी में होने जा रहा है जो भी परिवार खाटू श्याम जी से जुड़ना चाहते है बे 12 नबम्बर को आ सकते है