CrimeLife StyleState
अपराधियों के निशाने पर हैं पत्रकार – नवादा ।
रवीन्द्र नाथ भैया ।
जिले में अपराधियों के निशाने पर आम ही नहीं, पत्रकार भी हैं। पत्रकार के बाइक की चोरी कर बाइक चोर गिरोह ने संदेश दे दिया है।
जिले के हसुआ वार्ड नंबर 24 निवासी मनोज पत्रकार की बाइक की चोरी बाइक चोर गिरोह ने कर ली। बी आर 27 ए 10 20 अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली।
पैशन प्लस रेड कलर की गाड़ी घर के बाहर लगी थी।
सूचना थाने में दर्ज करायी है। पुलिस भी प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली है। पुलिस का मानना है अपनी सुरक्षा आप करें, हमें चैन की निंद सोने दें।