PoliticalState

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां का जदयू अध्यक्ष ने किया स्वागत नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने नवादा पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां का नरहट प्रखंड जदयू अध्यक्ष मो.एहतेशाम उर्फ बंटी ने गर्मजोशी के साथ स्वागत व अभिनंदन किया। नरहट प्रखंड अध्यक्ष व जदयू नेता एहतेशाम कैसर उर्फ बंटी ने कहा जमा खान अल्पसंख्यकों के विकास और हित के लिए काम कर रहे हैं। वे मंत्री पद को सुशोभित कर कई जनहित का कार्य किए हैं। नवादा की धरती पर उनका आगमन हुआ ,तो उनका स्वागत और अभिनंदन किया। वे नेता के साथ एक अच्छे समाजसेवी भी हैं ,जो एक फोन कॉल पर जनता की समस्याओं को सुनते हैं और उनका निराकरण निकालते हैं।
मौके पर प्रखंड के दर्जनों कार्यकर्ता साथ थे।
गौरतलब हो कि नरहट प्रखंड अध्यक्ष एहतेशाम कैसर ने कार्यकर्ता सम्मेलन में बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया और 45 वाहनों के काफिला के साथ कार्यक्रम सभा स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता में प्रखंड के गांवों में घूमकर लोगों को इकट्ठा किया। नेताओं ने उनका भी गर्मजोशी से अभिनंदन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button