
हथियार से लैस बदमाश पहुंचा था जमीन पर कब्जा करने, परिजनों को दी जान मारने की धमकी
-पीड़ितों ने कहा अंचलाधिकारी के सह पर वारदात को दिया गया अंजाम
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के रजौली थाना क्षेत्र के कुंडला मुहल्ला में जमीन पर जबरन कब्जे को लेकर बदमाशों ने महिलाओं पर जमकर लाठियां और कुदाल बरसाया। इस दौरान एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जिसे परिजनों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
अस्पताल में ड्यूटी में रही महिला चिकित्सक डॉ. स्नेहल ने बताया कि घायल महिला की पहचान कुंडला मुहल्ला निवासी मो. यूनुस मियां की पत्नी नाजमा खातून के रूप में हुई है।मारपीट में घायल महिला का कमर टूट गया है, जिसका प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए विस पावापुरी रेफर कर दिया गया। घटना के बाद पीड़ित परिजनों में भय का माहौल है।
अस्पताल परिसर में मौजूद संजीदा खातून ने बताया कि हमारे पूर्वजों के जमीन के आधे हिस्से में हमलोग मकान बनाकर रह रहे हैं और लगभग आधा जमीन खाली है। खाली पड़े जमीन पर अवैध रूप से जबरन कब्जा करने को लेकर घर की महिलाओं के साथ बदमाशों ने बर्बरता से मारपीट कर एक महिला को बुरी तरह से जख्मी कर दिया है।
क्या है मामला:- घायल महिला नाजमा खातून के पुत्र मो साकिब ने बताया कि जमीन पर थाना संख्या-184, खाता संख्या- 1110, प्लॉट संख्या- 2330 में कुल रकवा 38 डिसमिल का पुराना खाता संख्या 392 एवं 4294 में जमाबंदी एवं लगान की रसीद दादा बुलन कुंजड़ा के पुत्र रहीम कुंजड़ा एवं हकीम कुंजड़ा के नाम से कटता आ रहा है। बावजूद मल्लिक टोला निवासी मो मुख्तार मियां, मो मुख्तार मियां के पुत्र आफताब मियां व चांद मियां, मो साग़िर मियां के पुत्र मो वहाबुद्दीन मियां उर्फ बाबा एवं मो मुख्तार मियां के पुत्र मुर्शीद मियां द्वारा हरवे-हथियार एवं लाठी व कुदाल आदि के साथ जबरन जमीन पर कब्जे को लेकर बुनियाद खनने के दौरान महिलाओं के साथ जमकर मारपीट किया। इस दौरान हमारी मम्मी को मारपीट कर कमर तोड़ दिया एवं हमलोगों को जान से मारने की धमकी दी ।
उन्होंने बताया कि जमीन विवाद को लेकर बीते चार दिनों पूर्व अंचलाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई थी। पुलिस ने की कार्रवाई:- कुंडला मुहल्ला में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना की सूचना परिजनों द्वारा डायल-112 की टीम एवं थाना को दिया गया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआई सत्येंद्र सिंह एवं पुलिस बलों को भेजा। इस दौरान पुलिस ने मारपीट में शामिल दो बदमाशों मो.मुख्तार मियां के पुत्र आफताब मियां तथा चांद मियां को हिरासत में लिया। कहते हैं अंचलाधिकारी:- जमीन पर बुनियाद खनने वाले लोगों ने कहा कि अंचलाधिकारी मो. गुफरान मजहरी द्वारा आदेश के बाद ही वे जमीन पर कार्य शुरू किया है। इस बाबत अंचलाधिकारी ने बताया कि बीते शनिवार को जनता दरबार में उक्त मामला आया था, जिसमें एक पक्ष द्वारा पुराना खातिहान व आवश्यक कागजात दिखाया गया था। वहीं दूसरे पक्ष द्वारा जमीन के खरीद का केवाला आदि दिखाया गया है। अंचलाधिकारी ने बताया कि मामले के निपटारे के दौरान न्यायालय में जाने का निर्देश दिया गया था। सीओ ने बताया कि उनके द्वारा दूसरे पक्ष को निर्माण का कोई आदेश नहीं दिया गया है।