दिनेश कुमार |
बिहार के जहानाबाद जिले के कारगिल चौक स्थित होमगार्ड के अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों के समर्थन में लंबे समय से धरना का आयोजन किया है। इस धारणा का समर्थन करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र कुमार यादव ने कहा कि सरकार यथाशीघ्र होमगार्ड के अभ्यर्थियों की मांग पर विचार कर नियुक्ति पत्र देने का काम करें क्योंकि सरकार केवल अपनी नीति और सिद्धांत को चिन्हित नहीं कर अभ्यर्थियों के साथ ना इंसाफी कर रही है। महिला अभ्यर्थी ने कहा कि हम लोग लंबे समय से धरना पर बैठे हुए हैं बावजूद सरकार हम लोग की मांग पर विचार नहीं कर रही है जिससे हम लोग काफी निराश हैं और यथाशीघ्र हम लोगों की मांग पर विचार कर नियुक्ति पत्र देने का काम करें ताकि रोजगार के अवसर प्रदान हो सके।