हिम्मत सारण बैण्ड पार्टी के कलाकार मो. जिशान आलम ने 69 वीं बीपीएससी प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पाया बीपीआरओ का पद – नवादा |
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिला मुख्यालय के स्टेशन रोड स्थित मशहूर हिम्मत सारण बैण्ड पार्टी संचालक के पौत्र मो. जिशान आलम ने 69 वीं बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में 161 वां रैंक प्राप्त कर अपने परिवार समेत पूरे जिलेवासियों का नाम रौशन किया है। मो. आलम को बीपीआरओ का पद हासिल हुआ है।
इस संबंध में उनके खासमखास मो. इमरान ने बताया कि जिशान मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, नवादा से 10 वीं तक की पढ़ाई की जबकि कन्हार लाल महाविद्यालय नवादा से उन्होंने इंटर तथा स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त की। तत्पश्चात दिल्ली में रहकर बीपीएससी की तैयारी की।
उनकी मिहनत रंग लाई और वे कामयाबी की मंजिल तक पहुंच कर अपने परिवार, शुभ चिंतक तथा जिलेवासियों का मान बढ़ाया है। जिशान हिम्मत सारण बैण्ड पार्टी में अपनी कला से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया करते थे।उनकी सफलता से उनके परिजनों, चाहनेवालों तथा क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल है।