मुखिया/उपमुखिया ने खोला आवास सहायक के विरुद्ध मोर्चा – नवादा ।
दर्जनों आवास लाभुकों के पीएम आवास की राशि किसी और के खाते मे ट्रांसफर
रवीन्द्र नाथ भैया ।
जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला में पीएम आवास योजना में सरकारी धन की खूब बंदरबाट हुई। सिरदला प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत धिरौंध में आवास सहायक द्वारा अपात्र लाभुकों को प्रधान मंत्री आवास मुहैया कराया गया। आवास किसी और का तो राशि मिला किसी और को । कहीं आवास पूर्ण भी नही हुया है और पूर्ण दिखा दिया गया तो किसी को प्रथम किस्त ही मिला है। आवास पूर्ण हो गया तो किसी का राशि, और निकाल लिया कोई और। कोई आधे अधूरे आवास पूर्ण करने के लिए राशि के इंतजार में है पर पूरे पंचायत में प्रधान मंत्री आवास पूर्ण हो गया।
ऐसे हुया खुलासा:-
प्रखंड क्षेत्र के धीरौंध पंचायत प्रधानमंत्री आवास योजना के वैसे लाभुक जिनका आवास पूर्ण हो चुका है वैसे लाभुकों के घर
ग्रामीण विकास विभाग बिहार पटना के पत्रांक 2334422 दिनांक 29/08/23 एवम उपविकास आयुक्त नवादा के ज्ञापांक 1470 दिनांक 23/09/23 के द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत पूर्ण सभी आवास पर सूचना पट लगाने हेतु शिव मूरत शाह ग्राम सतसा ,पोस्ट बलथरी, थाना कोचस जिला रोहतास द्वारा कार्य करने का आदेश लेकर नेम प्लेट लगाने तथा लोगों से 150 रुपए लेने का आदेश जिस पर सिरदला प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपेश कुमार के पत्रांक 616 दिनांक 28/06/24 के आलोक में सूचना पट लगाने हेतु जब संबंधित अनुज्ञप्तिधारी हेमजा़ भारत गांव पहुंचा।
अनुज्ञप्तिधारी द्वारा जब धिरौंध पंचायत के हेमजा भारत गांव में निर्माण पूर्ण किए गए आवास पर सूचना पट्ट लगाने पहुंचा तो ग्रामीण हैरानी जताते हुए बताया की जब हमें आवास का लाभ मिला ही नहीं तो नेम प्लेट कैसे लगवाए और नेम प्लेट का पैसा कैसे दें आदि चंद तरह के सवाल खड़े होने लगे। मामले की जानकारी ग्रामीणों ने पंचायत मुखिया लखी नारायण गुप्ता को दिया।जानकारी मिलते ही मुखिया हेमजाभारत गांव पहुंच कर ग्रामीणों से मिले, सभी आवास लाभुक को बुलाया गया साथ ही मुखिया श्री गुप्ता द्वारा पंचायत आवास सहायक विक्रम कुमार, उपमुखिया व संबंधित वार्ड के वार्ड सदस्य को भी बुलाया गया। देखते हीं देखते सैकड़ों ग्रामीण आ पहुंचे, ग्रामीणों ने आवास योजना में धांधली का आरोप सीधा सीधा ग्रामीण आवास सहायक विक्रम कुमार पर लगाया।
कहते हैं ग्रामीण:-
ग्रामीणों ने बताया की आवास सहायक द्वारा पहली किस्त भेजने के लिए 15 हजार,दूसरी और तीसरी किस्त के लिए 10 हजार व 5 हजार रुपए देने पर राशि का भुगतान किया गया । ग्रामीणों की मानें तो बिना चढ़ावा के एक भी किस्त का भुगतान नहीं हुआ। मौके पर मौजूद ग्रामीणों के हुजूम में शामिल दर्जनों महिला व पुरुष ने घुस लेने का आरोप भरी सभा में आवास सहायक पर लगाया।
वार्ड सदस्य पति रंजीत राजवंशी ने भी कहा कि हमारे वार्ड में आवास सहायक के द्वारा कई दलाल रख कर काम करवाया गया है और कुछ राशि की वसूली दलालों के मार्फत करवाया गया है। गांव के ही एक दलाल को आवास सहायक के द्वारा जीओ टैगिंग का भी काम दलाल को आवास से संबंधित यूजर पासवर्ड दे कर जीओ टैगिंग करवाया गया है। उपमुखिया पति द्वारा ऑन लाइन आवास सॉफ्ट पर लोगों के तस्वीर भी दिखाया गया जिसमे पाया गया की आवास किसी और का नाम फोटो किसी और का अपलोड है। ग्रामीणों की मानें तो गांव के ही कई दलाल आवास सहायक के साथ सामिल था ,आवास सहायक के द्वारा प्रधान मंत्री आवास सॉफ्ट का यूजर आईडी पासवर्ड दे कर लोगों के अपूर्ण आवास को भी पूर्ण दिखा कर दलाल के द्वारा राशि उगाही कर बंदर बांट कर लिया गया , सब से बड़ी बात है की दलालों के द्वारा आवास लाभुकों से अंगूठा लगा कर खाते से राशि गायब कर दिया गया है ।
ग्रामीणों ने कई दलालों का भी खुलासा किया है, ग्रामीण राम वृक्ष भुईयां ने बताया की हमारी पत्नी 2021/22 में प्रधान मंत्री आवास मिलना था पर आज हमे पता चला कि आपका आवास पूर्ण हो गया। पर सच तो ये है कि आज तक हमें किसी भी तरह का लाभ नहीं मिला है। आज भी कच्चे मकान में रह कर गुजरा कर रहें हैं। आवास लाभुक रानी देवी ने बताया कि पहले किस्त में गांव के ही एक लड़के ने बताया की आपको आवास का पैसा आ गया है आप को दूसरा किस्त लेना है तो अंगूठा लगाएं अंगूठे के बाद 15 हजार रुपए भी ले लिया।
कई लाभुकों ने तो आवास सहायक,दलाल पर सीधा सीधा थाने में मुकदमा दर्ज की बात कही है ।
कहते हैं पंचायत मुखिया:-
इस बाबत पंचायत मुखिया लखी नारायण गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर हेमज़ा भारत गांव पहुंचे जहां सभी लाभुकों से आवास से संबंधित आधार कार्ड,बैंक पासबुक आदि कागजात की मांग किया गया है। संबंधित आवास सहायक के विरुद्ध किए गए घोटाले की जांच जिला प्रशासन से करवाने की मांग करना चाहेंगे। कई लोगों का आवास का पैसा भी बिचौलिया के द्वारा अंगूठा लगा कर धोखाघड़ी किया गया है जिससे कई लोगों का आवास आज भी अपूर्ण है।
कहतें हैं उपमुखिया के प्रतिनिधि :-
धिरौंध पंचायत के उप मुखिया पति रविंद्र कुमार चौधरी ने बताया की सांच को आंच कैसा? प्रधान मंत्री आवास योजना का सारा कच्चा चिट्ठा तो ऑन लाइन प्रधान मंत्री आवास सॉफ्ट पर मौजूद है जिसमें साफ देखा जा सकता है ,आवास आई डी किसी का फोटो किसी का लोड है ,जीओ टैगिंग किसी और जगह के मकान का प्रथम जीओ टैगिंग से लेकर चौथे जीओ टैगिंग तक गलत लोड करके गलत लाभार्थी के खाते में पैसे भेज कर राशि का बंदर बांट कर लिया गया है तकरीबन 10 से 12 ऐसे लाभार्थी का देखा गया है की गलत गलत खाते में पैसे डाल कर राशि का बंदर बांट कर लिया गया है और योजना का राशि सही लाभुक तक नही पहुंचा है ये तो महज एक गांव का हाल है पूरे पंचायत क्षेत्र में कितना गड़बड़ किया गया है ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा ।
कहते हैं वार्ड सदस्य प्रतिनिधि : –
वार्ड सदस्य पति रंजीत कुमार राजवंशी ने बताया की हमारा वार्ड हमारे वार्ड में आवास सहायक के द्वारा भरी गड़बड़ी किया गया। आवास योजना का लाभुक कोई और राशि किसी और के खाते में कई लोगों का आवास पूर्ण भी नहीं हुया है और पूर्ण दिखा दिया गया है। दलालों के द्वारा आवास योजना में राशि डलवाने के नाम पर महादलित पुरुष,महिला से मोबाइल के जरिए थंप लगा कर आवास योजना के लाभुक के खाते से राशि भी गबन कर लिया गया है ,जिस में आवास सहायक का अहम रोल रहा है । आवास पूर्ण पर फोटो किसी का मकान किसी का कई फोटो में तो लाभुक भी बाहर के हैं।