स्वर्ण पदक मेहनत, अनुशासन और सही दृष्टिकोण से बनते हैं – पटना ।
सेंट माइकल्स हाई स्कूल में 51वाँ वार्षिक खेल-कूद महोत्सव 2025

रवि रंजन ।
पटना : ‘ सर्वे भवन्तु सुखिनः’ के आदर्श वाक्य को आत्मसात करते हुए सेंट माइकल्स हाई स्कूल, पटना के विशाल खेल मैदान में आज 51वाँ वार्षिक खेल-कूद महोत्सव 2025 भव्यता, उत्साह और अनुशासन के उत्कृष्ट संगम के साथ आयोजित हुआ। लगभग 3,500 विद्यार्थियों की अप्रतिम भागीदारी और हजारों अभिभावकों एवं दर्शकों की गरिमामयी उपस्थिति ने पूरा वातावरण उत्साह, ऊर्जा, सौहार्द और उमंग से भर दिया।

विशेष अतिथियों की उपस्थिति से बढ़ी शोभा
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु बतौर मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति सत्यव्रत वर्मा (पटना उच्च न्यायालय) उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथि—
आईएएस: श्री कुमार रवि, श्री हिमांशु शर्मा, श्री यशपाल मीणा, श्री शेखर आनंद
आईपीएस: श्री कार्तिकय शर्मा, श्री रवि रंजन
सभी अतिथियों ने प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन हेतु प्रेरक संबोधन दिया।

प्रधानाचार्य फादर ए. क्रिस्तु सावरिराजन एस.जे. ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा—
“खेल न केवल शरीर को मजबूत बनाते हैं, बल्कि नेतृत्व, अनुशासन, साहस और टीमवर्क जैसी अमूल्य जीवन-सीख भी प्रदान करते हैं।”
उद्घाटन समारोह का ऐतिहासिक क्षण
कार्यक्रम की शुरुआत टॉर्च रिले, ध्वजारोहण, भव्य मार्च-पास्ट, और एथलीट ओथ के साथ हुई।
मार्च-पास्ट का नेतृत्व—
वैभव आर्य (रेड), इशिका हरलालका (ग्रीन), शिवानी राज (गोल्ड) और प्रज्ञान (ब्लू) ने किया।
स्कूल कैप्टन मिशेल स्कारलेट जे को ध्वज सौंपा गया।
रंगारंग प्रस्तुतियों ने जीत लिया दर्शकों का दिल
स्कूल के नन्हे-मुन्ने और वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत—
जुम्बा डांस, Hues of Love, Butterfly Blooms & Hoops Delight, Flower Dance,
Stars of Unity Drill, कराटे और योग प्रदर्शन—ने तालियों की गगनभेदी गूँज के बीच समानता और सौहार्द का अद्भुत संदेश दिया।
मुख्य खेल स्पर्धाएँ
रोमांच से भरी स्पर्धाओं में शामिल रहे:
100 मीटर, 75 मीटर स्प्रिंट
4×100 मीटर रिले
बाधा दौड़
800 एवं 1000 मीटर साइकिल रेस
टग ऑफ वॉर जिसमें खिलाड़ियों का जोश चरम पर पहुँचा
प्रतियोगिता के परिणाम
🏆 टीम चैंपियन — रेड हाउस | 528 अंक
🥈 ब्लू हाउस — 478
🥉 ग्रीन हाउस — 471
🏅 गोल्ड हाउस — 458
बेस्ट एथलीट – मुख्य वर्ग
सब-जूनियर (Boy): आदित्य राज | (Girl): नित्या अदिति
जूनियर (Boy): सौरभ कुमार | (Girl): आरात्रिका सिन्हा
इंटर (Boy): अरहम आसिफ | (Girl): ज्ञानवी
सीनियर (Boy): एबिल सुजन एवं शाश्वत वैभव आर्य | (Girl): अनिशा तिर्की
समापन समारोह
पुरस्कार वितरण, राष्ट्रीय गान और धन्यवाद प्रस्ताव (डॉ. मारी डिक्रूज़) के साथ कार्यक्रम गरिमामय तरीके से संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को संदेश दिया—
“जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता का मूल मंत्र है— खेल भावना, टीमवर्क और निरंतर प्रयास।”
प्रधानाचार्य फादर ए. क्रिस्तु सावरिराजन ने कहा—
“सर्वे भवन्तु सुखिनः — यह महोत्सव सद्भाव, अनुशासन और एकता की भावना को सदैव प्रज्वलित रखे।”
यह खेल पर्व केवल पदकों की प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण, नेतृत्व क्षमता, भाईचारा और अनुशासन का उत्सव बनकर सभी के हृदय में अमिट छाप छोड़ गया।



