AdministrationLife StylePoliticalState

बिहार में विकास की बह रही गंगा:-मंत्री श्रवण कुमार – नालंदा |

रवि रंजन |

बिहार में विकास की बह रही गंगा:-मंत्री श्रवण कुमार। बिहारशरीफ के नगर निगम क्षेत्र के ग्राम चक्रसलपुर में ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम योजना अंतर्गत एनएच-20 से चक्रासलपुर पथ के मरम्मत एवं अनुरक्षण कार्य का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक सह बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा शुक्रवार को किया गया।इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि चकरसलपुर ग्राम में ढाई किलोमीटर से अधिक की सड़क 65 लाख रुपए की लागत से निर्माण कराया गया है।

इस सड़क को 5 साल तक के मेंटेनेंस के अधीन रखा गया है। इसका आज लोकार्पण किया गया है। इस सड़क के बन जाने से आवागमन में गांव के लोगों को सहूलियत होगी। राज्य का कोई भी गांव अछूता नहीं रहेगा। सभी गांव को पक्की सड़क से जोड़ा जाएगा। यह नीतीश कुमार जी के शासन का काम है इस काम को हम लोगों को बखूबी अंजाम देना है। आज बिहार में चहुओर विकास की गंगा बह रही ।है चाहे गांव में बिजली का मुद्दा हो, हर घर नल से जल का मुद्दा हो, पक्की सड़क का मुद्दा हो, पक्की नाली का मुद्दा हो, स्कूलों में शिक्षकों का मुद्दा हो, सभी क्षेत्र में बिहार तेजी से प्रगति कर रहा है। बिहार में लोगों को सरकारी नौकरी दी जा रही है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकसित राज्य की ओर बढ़ रहा है।इस अवसर पर जदयू प्रवक्ता डॉ धनंजय कुमार देव प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा प्रदीप मुखिया अशोक प्रसाद पूर्व मुखिया रंजीत कुमार युगल किशोर प्रसाद आकाश कु काजल बिट्टू कुशवाहा सोनू रविदास रंजीत सिंह सैनी चन्द्रा आनंद देव कुशवाहा उपेन्द्र दिलवाला डब्ल्यू कुशवाहा इंदू चौहान मुन्ना पासवान दिनेश साव पिन्टु कुशवाहा कपिल देव प्रसाद रंजय वर्मा धूरी प्रसाद छोटे सिपाही डी पी एस कुशवाहा श्रीचंद प्रसाद बब्लू सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button