रवीन्द्र नाथ भैया |
उत्पाद पुलिस ने जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र अन्तर्गत जंगली एरिया के बुढ़िया साख गांव के पास से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया ।
इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बुढ़िया साख जंगली क्षेत्र में नाकेबंदी कर बाइक संख्या- जेएच-12के/5283 से भारी मात्रा में शराब बरामद कर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शराब तस्कर झारखंड राज्य अन्तर्गत कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के सपही ग्रामीण चुरामन यादव का पुत्र पिंटू यादव है। उन्होंने बताया कि बाइक के पीछे सीट पर रबड़ से बंधे पीले रंग के बोरे में रखे गए अंडा के कार्टून से रॉयल स्टैग प्रीमियम व्हिस्की 375 एमएल का 31 बोतल तथा इंपीरियल ब्लू फाईनेस्ट ग्रेन व्हिस्की 375 एमएल का 22 बोतल, कुल 53 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया । गिरफ्तार शराब तस्कर से पूछताछ के क्रम में बताया कि वह शराब झारखंड से लेकर बुढ़िया साथ गांव जा रहा था। उत्पाद अधीक्षक श्री मिश्रा ने बताया कि शराब के साथ जब्त बाइक और गिरफ्तार धंधेबाज के विरूद्ध नई उत्पाद अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि छापेमारी दल का नेतृत्व उत्पाद एएसआई निरंजन कुमार तथा एएसआई संजय कुमार संयुक्त रूप से कर रहे थे।
दूसरी ओर रजौली चेक पोस्ट पर उत्पाद पुलिस ने यात्री बस से 24.750 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब धंधेबाजों में दरभंगा जिला अन्तर्गत बिरौल थाना क्षेत्र के बैरनपुर गांव निवासी दिनेश साहू का पुत्र शंकर साहू, युनिर्वसिटी थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बापू चौक निवासी सियाराम शाह का पुत्र शंकर शाह तथा नालंदा जिला अन्तर्गत हरनौत थाना क्षेत्र के पंचशील नगर मुहल्ला निवासी शिवनंदन सिंह का पुत्र निरंजन सिंह शामिल है।