अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य ने लिया गंभीर रूप से बीमार का हाल – नवादा |
निदेशक से मिल बेहतर इलाज की अपील
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य सह गोविंदपुर पंचायत की पूर्व मुखिया अफरोजा खातुन ने पर इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में इलाज के भर्ती गोविंदपुर बाजार के सीताराम का पुत्र मिथलेश कुमार से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने उनकी पत्नी रुबी देवी को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
इसके साथ ही संस्थान निदेशक डा. बिन्दा कुमार से मिलकर पीड़ित को हरसंभव मदद की अपील की। इसके अलावा विधान परिषद सदस्य संजय उर्फ गांधी जी ने भी निदेशक से मोबाइल पर बात कर पीड़ित को हरसंभव मदद करने की अपील की।
बता दें मिथिलेश गोविंदपुर बाजार में ठेला लगाकर खाद्य सामग्री की बिक्री कर अपने परिवार का भरण-पोषण किया करता था। उसके दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं।फिलहाल गंभीर बीमारी से ग्रस्त हो जीवन मौत से संघर्ष कर रहा है। ऐसे में उसे भरपूर मदद की आवश्यकता है लेकिन कोई आगे नहीं आ रहा है। अफरोज एकमात्र सहारा नजर आ रही है। उसकी पत्नी को मदद मिलने की आश जगी है।