वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील ने अपने विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजनान्तर्गत 1 करोड़ से अधिक राशि के विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ किया – बिहार शरीफ ।

रवि रंजन।
नालंदा : वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील ने अपने विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजनान्तर्गत 1 करोड़ से अधिक राशि के विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इनमें बिहार शरीफ नगर निगम अंतर्गत वार्ड संख्या 16 में 34.83लाख की लागत से अंबेर श्रीस्तल स्थित संगत में नागरिक सुविधा केंद्र का निर्माण एवं सौंदर्यकरण, 38.55 लाख की लागत से बिहार शरीफ के वार्ड संख्या – 35 भुसट्टा रोड गौरी मंदिर एवं पंडित गली होते हुए चौक बाजार तक पी सी सी ढलाई निर्माण के कार्य का शुभारंभ एवं 26.96 लाख की लागत से वार्ड संख्या -04 सोहसराय पंचाने नदी पर निर्मित पुल से उतर तरफ गन्दा जल निकास हेतू नाला निर्माण कार्य का शुभारंभ शामिल रहा। इस अवसर पर मंत्री डॉ सुनील कुमार ने कहा कि जनसमस्याओं का समाधान उनकी पहली प्राथमिकता है, अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के परेशानियों को दूर करना, जनसेवा में अपना योगदान देना ही हमारा कर्तव्य है। बिहार शरीफ विधानसभा वासियों ने पिछले बीस वर्षों से मुझे अपना बेटा और भाई बनाकर सेवा का अवसर दिया है, मैं विश्वास दिलाता हूं कि सदैव आपकी सेवा में तत्पर रहूंगा। इन मौकों पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और प्रमुख कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।