पहली बार नवादा में आयोजित हुआ वैश्य समाज का 7 दिवसीय वरन रक्षा शिविर – नवादा |
शिविर में 60 बेटियों को दिया गया प्रशिक्षण
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के हसुआ बरनवाल सेवा सदन में बेटियों को सशक्त बनाने को लेकर सात दिवसीय वरन रक्षा शिविर का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण में बेटिय़ां पूर्ण आवासीय रूप से रहकर लाठी, मार्शल आर्ट, तलवार चलाने सहित योग आदि का प्रशिक्षण प्राप्त की। बेटियों को चरित्र निर्माण के गुण के साथ उन्हें सनातन संस्कृति का ज्ञान दिया गया।
बरनवाल सेवा सदन, बरनवाल महिला मंडल और बरनवाल युवा मंच की ओर से आयोजित शिविर में दिल्ली, यूपी, झारखंड, पंजाब सहित कई राज्यों से आए प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया। इस प्रकार का आयोजन देश में पहली बार किया गया।
शिविर में बरनवाल समाज की 60 बेटियां शामिल हुई, जिनकी आयु 13 से 23 साल तक थी। इन बेटियों को अनुशासित तरह से प्रशिक्षित किया गया।
समापन मौके पर बरनवाल समाज की महिलाएं और नवयुवक संघ तथा आचार्य जी के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त बच्चियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। इसके पूर्व कुल देवता महाराजा अहिबरान जी के समीप दीप प्रज्वलन और प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
प्रशिक्षण देने के लिए दिल्ली से आचार्या अभिलाषा आर्य और आचार्य सत्यम आर्य पहुंचे थे। जबकि योग का प्रशिक्षण देने के लिए झारखंड पंतजलि परिवार, हरिद्वार से जुड़े योगाचार्या सुषमा सुमन और योगी प्रदीप कुमार सुमन पहुंचे थे।
आचार्या अभिलाषा आर्य ने बताया कि बेटियों को मार्शल आर्ट, लाठी, तलवार सहित आत्म रक्षा के गुर सिखाये गए।
योगाचार्या सुषमा सुमन ने बताया कि योग में दिनचर्चा, प्राणायाम, कपाल भारती, अनुलोम विलोम, सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन सहित अन्य आसन सिखाये गए। इसके अलावा स्वस्थ रहने के गुर और घरेलू उपचार, एक्यूप्रेसर आदि के बारे में बताया गया। सुबह 5 बजे से दिनचर्चा शुरू होती थी, जो रात के 9 बजे तक चलती थी। शिविर प्रभारी माधवी गुप्ता ने अपनी भूमिका का बेहतर निर्वहन किया।
प्रशिक्षण शिविर का व्यवस्थापक में बरनवाल नवयुवक अध्यक्ष दीपक कुमार गोहिल, शुभम कुमार रिशु, विकास कुमार, बरनवाल अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार, सचिव जयंत लाल बरनवाल, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश लाल, संरक्षक जितेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष शंभू लाल, इंद्र लाल, पंकज कुमार रोहित,महिला अध्यक्ष प्रियंका बरनवाल, सचिव लक्ष्मी बरनवाल, कोषाध्यक्ष अमिता बरनवाल , प्रीति देवी, संगीता देवी, नविता देवी, सुनीता देवी, वंदना देवी, सरिता देवी, बंटी देवी, मुन्नी देवी किरण देवी, लीला देवी सहित कई महिलाएं शामिल थी। विशिष्ट अतिथि छत्रपति शिवाजी के सचिव जितेंद्र प्रताप जीतू, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सुबोध कुमार, नवादा के समाजसेवी श्रवण श्रवण बरनवाल आदि समापन मौके पर उपस्थित थे।