AdministrationLife StyleState
बिस्कोमान गोदाम में पानी घुसने से उर्वरक को नुक्सान – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले में हुई मूसलधार बारिश के कारण बिस्कोमान गोदाम में एक से डेढ़ फीट तक पानी घुस गया, जिससे किसानों के लिए रखा गया उर्वरक खराब हो गया। गोदाम के सह प्रबंधक सौरभ कुमार ने बताया कि रातभर की बारिश से गोदाम परिसर जलमग्न हो गया है और पानी के संपर्क में आने से उर्वरक नष्ट हो चुका है।
उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है कि कितना उर्वरक बचा है और कितना खराब हुआ है। सुबह से ही मजदूरों की मदद से पानी निकालने की कोशिशें जारी है ।लेकिन, देर शाम तक गोदाम में पानी जमा था।
गौरतलब है कि गीले उर्वरक खेती के लायक नहीं रहता, जिससे किसानों को कालाबाजारी में खाद की खरीदारी करने से भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।