जिले में खाद की किल्लत से किसान परेशान – नवादा |
गेहूं बुआई वाले सीजन में खाद की बड़ी किल्लत
-बिस्कोमान में घंटों लाइन में लगे रहते हैं किसान
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के बिस्कोमान में खाद की खरीदारी के लिए किसानों की लंबी कतारें लग रही है। इन दिनों यूरिया खाद की किल्लत हो गई है। जो किसान गेहूं की बुआई कर चुके हैं और जो बुआई के बाद पटवन करना चाहते हैं। उन्हें खाद की जरूरत है।
खाद के लिए किसान सुबह से ही लाइन में लगकर बिस्कोमान के सामने खड़े हो जाते हैं। किसानों का मांग है कि काउंटर बढ़ाया जाए। भीड़ को देखते हुए एक काउंटर और लगाया जाए।
खाद की किल्लत:-
किसानों का कहना है कि वितरण करने वाला इंसान एक ही होता है। जिसकी वजह से परेशानी होती है। आदमी ज्यादा बढ़ाया जाए, तो परेशानी नहीं होगी।
जिले में धान की कटनी और गेहूं की बुआई का कार्य चरम पर है। गेहूं की बुआई को लेकर खाद की जबरदस्त मांग है। किसान खेती छोड़ कर खाद की पर्ची कटाने के लिए लाइन में लग रहे हैं। इसको लेकर बिस्कोमान भवन पर किसानों की भीड़ से विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जा रही है।
बड़े किसान परेशान:-
उर्वरक के लिए बेहाल किसान घर से निकाल कर महिलाओं को भी लाइन में लगाने के लिए विवश हैं। स्थिति ये है कि बड़े किसानों को अधिक खाद लेने में भारी पसीना बहाना पड़ रहा है। अभी नियमानुकूल सभी को दो बोरी खाद मिल पा रहा है। बिस्कोमान भवन में कतार में खड़े कई किसानों ने बताया कि सुबह सात बजे से ही लाइन में लगने के लिए पहुंच गए थे। लेकिन शाम तक खाद नहीं मिल सकी।
बिस्कोमान में लगी लंबी लाइन, मारामारी:-
बिस्कोमान के गोदाम प्रबंधक रितेश कुमार ने बताया कि रबी सीजन के लिए डीएपी की यह पहली खेप है। इसलिए किसानों को फिलहाल परेशान होने की जरूरत नहीं है।
किसानों की भीड़ को देखते हुए प्रति किसान आधार पर दो बैग डीएपी वितरण की व्यवस्था की गई है। खुले बाजार में डीएपी खाद की किल्लत की बात किसान बता रहे हैं। जिला कृषि विभाग को इस मामले में पहल करनी चाहिए।