EntertainmentLife StyleNationalState

Metro news nalanda के 9 बी स्थापना दिवस पर किसानों को किया सम्मानित – नालंदा ।

रवि रंजन ।

बिहार शरीफ : You tuber सोनू पांडेय metro news nalanda की 9 वी स्थापना दिवस पर किसान सम्मान समारोह सह संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन कर youtuber के लिये मिशाल कायम की ।

यू तो आप सभी जानते है कि ज्यादा तर youtuber अपनी कमाई का जरिया youtube को बना लिया है उसे यूट्यूब के जरिये समाज , देस , राज्य , का हित अहित के बारे में बिना सोंचे समझे यूट्यूब पर किसी भी न्यूज़ या वीडियो को डाल कर लोगों में पहचान बनाने की कोशिश करते है कुछ ऐसे भी youtuber है जो न्यूज़ बनाकर प्रेस की श्रेणी में समझते है

पर प्रेस में youtuber न्यूज़ बनाने के लिये कई बातों को ध्यान में रखना आवश्यक होता है जैसे बैसे न्यूज़ को youtube के माध्यम से लोगो तक पहुचाये जिससे कि समाज और राष्ट्र हित को ध्यान में रखते हुए न्यूज़ बनाया जाय , और समाज को एक नई राह की तरफ़ लेकर जाय न की नकारात्मक की ओर ..

बहुत कम youtuber ऐसे है जो अपनी कमाई से या अपनी सोंच से समाज के बर्गो को सम्मानित कर प्रोत्साहित करें ।

हमने देखा नालंदा ज़िला के youtuber सोनू पांडेय को जिसने METRO NEWS नालंदा का संस्थापक भी हैं जिन्होंने अपने हर स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से नई सोंच के साथ समाज के लिये भी कार्य किया है जैसे समाज मे घट रही घटनाएं विकासात्मक कार्यो को YOU TUBE  ( METRO NEWS NALANDA )न्यूज़ के माध्यम से प्रसारित करना , छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रतियों की बीच प्रसाद वितरण , गरीब असहाय महिलाओ के बीच साड़ी का वितरण के साथ ही अपनी METRO NEWS NALANDA YOU TUBE NEWS के माध्यम से लोगो के बीच पहचान बनाई है ।

आज मेट्रो न्यूज़ नालंदा के 9 बी स्थापना दिवस के अवसर पर बिहार शरीफ के टाउन हॉल में किसान सम्मान सह सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से ज़िले के कई बैसे किसान जिन्होंने खेती और फिशरीज के माध्यम से अपनी कमाई कई गुना बढ़ा कर सफल हुए है जो अन्य किसान के लिये प्रेरणा हैं उन्हें सम्मानित किया गया ।

इस मौके पर कई स्कूल के बच्चे बच्चियो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । इस मौके पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव ई सुनील कुमार , ट्रैफिक DSP सुनील कुमार , चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ बीरेंद्र कुमार सहित कई सम्मानित लोग मौजूद थे जिनके हाथो किसानों को सम्मानित कर momento, अंगवस्त्र के साथ औषधीय पौधे को दिया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button