सेवानिवृत्त होने पर दी गयी विदाई – नवादा ।
रवीन्द्र नाथ भैया |
व्यवहार न्यायालय में कार्यरत प्रधान लिपिक सह न्यायिक सिरिस्तेदार बाल्मिकी प्रसाद सिंह शनिवार को सेवानिवृत हो गये। उनके सेवानिवृत होने के बाद न्यायालय कर्मियों ने समारोह आयोजित कर विदायी दी।
मौके पर न्यायालय कर्मियों ने उन्हें माला पहना कर तथा बुके देकर सम्मानित किया तथा उनके द्वारा किये गये कार्याे की सराहना की। उनके साथ बिताए गए समय को भी लोगों नेे याद किया। उपस्थित प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशुतोष कुमार झा ने बाल्मिकी प्रसाद सिहं के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे न्यायालय कार्यों के निपटारा में सदा तत्पर्यता दिखाईं तथा कार्यों के प्रति समर्पित रहे। कार्यक्रम में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश रोहित शंकर सहित न्यायालय कर्मी विजय प्रसाद, जैकि हैदर, रत्नानन्द झा, पवन कुमार, कुमार विद्याव्रत, खुश्वू कुमारी, सुभाष शर्मा, सुबोध कुमार, अभिषेक कुमार, अंजु कुमारी, चन्दन कुमार शर्मा, सहनवाज, यसराज वो अंजनी कुमार समेत सभी कर्मी मौजूद थे।