थमने का नाम नहीं ले रहा वन भूमि पर कब्जा – नवादा ।
बनाया जा रहा आलिशान मकान- दुकान तो लगाया जा रहा मेला
रवीन्द्र नाथ भैया ।
जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के वन भूमि पर अबैध कब्जा थमने का नाम नहीं ले रहा है। वन भूमि पर न केवल मकान- दुकान का निर्माण हो रहा है बल्कि अब तो बगैर इजाजत मेले तक लगने लगे हैं। बावजूद वन विभाग मौन साधे तमाशा देख रहा है। इससे न केवल पर्यावरण को नुकसान हो रहा है बल्कि वन भूमि सिकुड़ने लगी है। यह हाल तब है जब राज्य सरकार जल जीवन हरियाली के नाम पर करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रही है।
पूर्व में वन विभाग के चुप्पी साधने से सिरदला वन कार्यालय के रास्ता की भूमि पर दुकान बन गया। राजौंध में वन भूमि की भराई कर वहाँ भी दुकान बनवाया जा रहा है।
घाट बक्शीला में वन भूमि पर गैशाला का निर्माण हुआ है। मुरली पहाड़ी वन क्षेत्र में अवैध कब्जा कर पीएम आवास योजना से घर का निर्माण करा है। बावजूद वनों के क्षेत्र पदाधिकारी रजौली जानकारी बाद भी किसी प्रकार की कार्यवाई से परहेज कर रहे हैं ।
जिला वन अधिकारी से सिरदला वन क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को रोकने को लेकर आवश्यक जाँच कराये जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है।
ऐसे में त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो न केवल पर्यावरण को नुकसान होगा बल्कि वनों का क्षेत्रफल में कमी आने से वर्षाचक्र जो पिछले तीन वर्षों से लगातार गड़बड़ चल रहा है और अनियमित होगा। आवश्यकता इस पर अविलंब रोक लगाने की है जिससे पर्यावरण को नुकसान होने से बचाया जा सके।