बारिस ना होने से किसानो के चेहरे मुरझाए – उत्तर प्रदेश |
सूखा पड़ने के आसार, सरकार से लगाई सूखा घोषित करने की गुहार"
सहजाद अहमद |
बांदा : यूपी के बुंदेलखंड के बाँदा में औसत से कम बारिस होने से सूखा पड़ने के आसार दिखाई दे रहे है l किसान आसमान की तरफ देखकर बारिस का इन्तेजार कर रहे है l बरसात ना होने से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैँ l वही बाँदा की केन नदी का पानी भी कम हो गया है जिससे जलस्तर नीचे जाने से पानी की समस्या पैदा हो गयी है l किसानो से क्षेत्र को सरकार से सूखा घोषित करने की गुहार लगाई है l
बाँदा जनपद में बारिस ना होने से किसान, धान की बुआई नही कर पा रहे हैं l बाँदा में अब तक 72.80 मि०मी बारिस हुई है जब कि यहाँ पर 300 मि०मी बारिस की जरूरत है, अभी तक बारिस औसत से बहुत कम हुई है, कम बारिस से केन नदी भी काफी हद तक सूख गई हैं l किसानो के कहना है कि बारिस न होने से एक फसल निकल गयी है और अब शायद अब दूसरी भी निकल जायेगी l जनपद के किसान उत्तर प्रदेश सरकार से इस क्षेत्र को सूखा घोषित करने की मांग कर रहे हैं, कुछ दिन और अगर तेज बारिस नही हुई तो बाँदा सहित बुंदेलखंड के कई जिलो को सूखा घोषित कर दिये जाने की संभावना है l केन नदी किनारे लगी सब्जीयो की बगिया भी सूख रही है जिससे किसान परेसान है l वही जिला कृषि अधिकारी का कहना है इस साल अभी तक औसत से कम बारिस हुई है, आने वाले दिनों में पानी बरसने की आसंका जताई जा रही है l