बुनियाद केंद्र राजगीर में स्कूल के छात्र-छात्राओं ,दिव्यांग जन , विधवा बहनों तथा बुजुर्गों के बीच नशा मुक्ति सह जागरूकता अभियान चलाया गया – नालंदा ।
स्कूल के छात्र-छात्राओं
सतेंद्र कुमार ।
राजगीर : बुनियाद केंद्र में सामाजिक जागरूकता के तहत दिव्यांग जनों विधवा बहनों बुजुर्गों एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच नशा मुक्ति कार्यक्रम पर बैठक सह जागरूकता अभियान साथ ही समाज में स्वयं की भूमिका एवं उत्थान के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया ।
बैठक में बुनियाद केंद्र के प्रबंधक अमानुल्लाह अतहर बुनियाद केंद्र का परिचय एवं यहां मिलने वाली सेवाओं की जानकारी देते हुए कार्यक्रम का प्रारंभ किया ।एवं कार्यक्रम में सम्मिलित सभी बुजुर्ग दिव्यांग जनों विधवाओं एवं बच्चों को बुनियाद के प्रचार प्रसार एवं मिलने वाली सेवाओं की जानकारी देते हुए, नशा मुक्ति कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए बैठक में सम्मिलित सभी को प्रतिज्ञा दिलवाया मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि अपने देश को नशा मुक्त करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव प्रयास करूंगा प्रतिज्ञा के उपरांत मध्य विद्यालय राजगीर बाजार के शिक्षक श्री ओम प्रकाश ओमकार मिश्रा ने भी नशा मुक्ति पर अपने विचार रखें।
बैठक का समापन मध्य विद्यालय राजगीर बाजार के छात्रा स्नेहा कुमारी, कोमल कुमारी, प्रतिज्ञा कुमारी ,मुस्कान एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय राजगीर के छात्रा चांदनी कुमारी सरस्वती कुमारी के नशा मुक्ति पर लिखे गीत एवं संगीत को गाते हुए समापन किया गया बच्चों को कलम देकर उनका हौसला बढ़ाया गया एवं बैठक में शामिल सभी लोगों को जलपान कराया गया बैठक में उपस्थित बुनियाद केंद्र के सीनियर फिजियोथैरेपी रिंकू सिंह फिजियोथैरेपिस्ट सुचेता ने भी नशा मुक्ति पर विचार रखें ।वहीं प्रियंका कुमारी एकॉन्टनट कम असिस्टेंट ने भी स्कूल छात्रों से उनके दायित्व को बताया और नारा दिया हर संभव हो प्रयास नशा मुक्त हो बिहार ।बैठक में मध्य विद्यालय राजगीर बाजार के प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार सिंह ओंकार मिश्रा श्रीमती प्रीति कुमारी शिक्षिका एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डन रश्मि कुमारी उपस्थित थी।