स्व. राम-लखन सिंह यादव की जयंती पर सम्मानित हुए दर्जनों अभिभावक व शिक्षाविद – नवादा ।

रवीन्द्र नाथ भैया ।
शेर-ए-बिहार के नाम से विख्यात शिक्षाविद् , महान स्वतंत्रता सेनानी और कुशल राजनीतिज्ञ रामलखन सिंह यादव की 105 वीं जयंती नगर के नवीन नगर स्थित पी.एन. मैरेज हॉल में धूम-धाम से मनाई गई ।
बुद्धिजीवी विचार मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत प्रोफेसर नरेशचन्द्र शर्मा ने की जबकि मंच का संचालन शिक्षक और रंगकर्मी राजू रंजन कुमार ने किया । मुख्य अतिथि के रूप में तिलका मांझी विश्वविद्यालय भागलपुर के प्रोफ़ेसर डॉ. अर्जुन प्रसाद और हाजीपुर रेलवे जोन के मुख्य अभियंता रवि भूषण ने भाग लिया । कार्यक्रम से पूर्व गोवर्द्धन मंदिर के आसपास दलित मुहल्लों में उत्क्रमित अनुसूचित मध्य विद्यालय के बच्चों के साथ प्रभातफेरी निकाली गई और शिक्षा जागरूकता अभियान चलाकर पठन-पाठन का माहौल बनाया गया । रामलखन सिंह यादव जयंती समारोह में बुद्धिजीवी विचार मंच के शिक्षाविदों के अलावे अंतरजिला शिक्षाविद् भी शामिल हुए ।
कार्यक्रम का प्रारंभ उद्घाटन सत्र और स्वागत सत्र से हुआ जिसमें जिले के दर्जन भर वैसे अभिभावकों को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान कर बड़े बड़े ऑफिसर , डॉक्टर इंजीनियर या अन्य विभागों का अगुआ बनाकर देश और समाज की सेवा की है ।
उद्गार सत्र का शुभारंभ करते हुए अध्यक्ष ने रामलखन सिंह यादव के विराट व्यक्तित्व और कृतित्व को विस्तार से रखा ।
सेवानिवृत शिक्षक रामरूप प्रसाद यादव ने शम्भू विश्वकर्मा रचित होली गीत ” बनके शेर-ए-बिहार शिक्षा के खोललन दुअरिया ” का सस्वर पाठ कर श्रद्धांजलि अर्पित की । मंच के संरक्षक डॉ सुनीति कुमार , संयोजक अवधेश कुमार , सक्रीय सदस्य रामलखन प्रसाद , मथुरा पासवान , रामबिलास प्रसाद , चंदेश्वर प्रसाद समेत शिक्षाविद् डॉ ओंकार निराला , अशोक समदर्शी , दीपेंद्र कुमार , डॉ शैलेन्द्र कुमार , दुर्गेश नन्दन इत्यादि दर्जनों विद्वतजनों ने लोगों को संबोधित किया । सम्मानित होने वाले अभिभावकों में संजय पासवान , दिनकर दयाल , ममता कुमारी , अंशु राज , संजय सिंह यादव , विजय लक्ष्मी , वीरेंद्र यादव ,रामबालक यादव , दुर्गेश नंदन , सुजीत कुमार , रामजी यादव और हिमांशु शेखर राय , गोपाल शरण इत्यादि शामिल हैं ।