रवि रंजन |
बिहार शरीफ : नालंदा में इन दिनों दहेज हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां नवविवाहिता का संदिग्ध हालात में घर में फंदे लटका शव मिला है. जिसकी सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज जांच में जुट चुकी है. मृतका की पहचान दीपनगर थाना क्षेत्र मेघी नगमा गांव निवासी प्रदीप पासवान की 20 वर्षीय पत्नी सुस्मिता के तौर पर की गई है. घटना के संबंध में मृतका के भाई धीरज कुमार ने बताया कि अस्थावां थाना क्षेत्र शेरपुर गांव निवासी संध्या की शादी 6 माह पूर्व दीपनगर थाना क्षेत्र मेघी नगमा गांव निवासी प्रदीप कुमार से हुई थी. शादी के समय पीड़ित परिवार ने अपनी बच्ची की खुशहाल जीवन व्यतीत के उद्देश्य से दामाद को साढ़े 3 लाख नगद व एक मोटरसाइकिल के अलावा सोने-चांदी के गहने के साथ अन्य सामान दिया था. बावजूद इसके मृतका का पति और ससुराल के लोग 3 महीने से दो लाख रुपए नगद और सोने की चेन की डिमांड कर प्रताड़ित कर रहे थे. जिसका विरोध करती थी तो ससुराल के लोग मारपीट करते थे. इसी बात पर आज भी ससुराल वाले सुस्मिता को प्रताड़ित कर रहे थे तो मृतका ने मौत से 10 मिनट पहले घर वालों से बात कर घटना की जानकारी दी. मृतका ने फ़ोनपर भाई से कही कि ये लोग हमें मार देंगे. उसके कुछ ही देर बाद मृतका का फ़ोन ऑफ़ जाने लगा. जब परिवार वाले संध्या के ससुराल पहुंचे तो घर का दृश्य देख हैरान हो गए और घटना के बाद ससुराल वाले घर से फ़रार हो गए , फ़िर स्थानीय लोगों की मदद से दीपनगर थाना को सूचना दी गई. वहीं घटना के संबंध में दीपनगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर जितेंद्र राम ने टेलीफोनिक वार्ता में बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पति पत्नी के बीच फ़ोन पर बात करने के दौरान हुई कहासुनी से खुदकुशी कर ली है. पीड़ित परिवार की ओर से जो आवेदन दी जाएगी. उस आधार पर जांच के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. उसके बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा…इसके संबंध मे dsp सादर ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की सूचना 112 को मिली थी की नगमा गावँ मे एक महिला फांसी लगा ली है जैस्पर त्वरित कारवाई करते हुये पुलिस घटना स्थल पर पाहुची , शव जमीन पर रखा था घटना स्थल का निरीछन किया गया | fsl की टीम से जांच कराई जा रही है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिय सादर अस्पताल भेज दिया गया है पोस्टमरतम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पस्त हो पाएगा |