पीएचसी में नहीं मिले डाक्टर, तड़पता रहा मरीज, हो गई मौत – नवादा |
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को पीएचसी सिरदला में सड़क हादसे के घायल मरीज को इलाज के लिए लाया गया। लेकिन अस्पताल में न तो डॉक्टर थे और न ही कोई स्टाफ, जिससे परिजनों में गुस्सा बढ़ गया। उन्होंने अस्पताल की अव्यवस्था कुव्यवस्था का वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पीएचसी सिरदला में कुव्यवस्थाओं का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार की शाम को एक बार फिर से डाक्टरों की मनमानी की पोल खुल गई। सड़क हादसे में घायल को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे वह तड़पता रहा, वहां न डाक्टर थे न कोई स्टाफ जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने एक अस्पताल की खाली कुर्सियों आदि का वीडियो बना सोशल मीडिया में वायरल किया। हालांकि मैं वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। लेकिन है सोलहों आने सच।
अब सबसे बड़ा सवाल क्या जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था का यही हाल यही रहेगा? इसी प्रकार मरीजों की मौत होती रहेगी? फिर आयुष्मान कार्ड का अर्थ ही क्या? जिला प्रशासन इस पर संज्ञान भी लेगा क्या?