डीएम के औचक निरीक्षण में खुली पोल, कई अधिकारियों व कर्मियों पर गिरी गाज – नवादा ।
रवीन्द्र नाथ भैया ।
जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश के द्वारा आज प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय,अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में प्रखंड कार्यालय का स्पष्ट बोर्ड प्रदर्शित नहीं होने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कार्यालय के बाहर स्पष्ट कार्यालय बोर्ड लगाना सुनिश्चित करेंगे ।प्रखंड परिसर में मवेशियों का प्रवेश, गंदगी का जमाव एवं प्रखंड परिसर का दिवाल काफी गंदगी होने पर सख्त नाराजगी जिला पदाधिकारी ने जताया। साफ सफाई एवं अनाधिकृत मवेशियों को प्रवेश वर्जित करने हेतु निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया ।
प्रखंड परिसर का दिवाल जर्जर होने के कारण जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती गीता कुमारी को एक सप्ताह के अंदर प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया गया एवं गिरे हुआ दीवाल का मरम्मत करना, प्रखंड कार्यालय परिसर का जमीन चिन्हित एवं चारदीवारी निर्माण करना आदि के बारे में निर्देश दिया गया । प्रखंड परिसर में कर्मियों/ अधिकारियों के लिए जो आवास बनाए गए हैं, उन्हें चिन्हित करते हुए जर्जर भवन (अनुपयुक्त) भवनों को डिमोलिस करने हेतु प्रस्ताव देना सुनिश्चित करेंगे ।
वही प्रखंड परिसर में गंदे प्लास्टिक यत्र- तत्र फैला हुआ था जिस पर प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई अकबरपुर को निर्देशित किया गया कि प्लास्टिक पर बैन लगाते हुए इस पर आवश्यक कार्रवाई किया जाए । निरीक्षण के क्रम में बाल विकास परियोजना का कार्यालय, प्रखंड आपूर्ति कार्यालय, मनरेगा पीओ एवं आवास सहायक पर्यवेक्षक का कार्यालय बंद पाया गया जिस पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण का मांग करते हुए वेतन बंद करने का निर्देश दिया ।
आरटीपीएस काउंटर पर चार कार्यपालक सहायकों का प्रतिनियुक्ति में मात्र एक कार्यपालक सहायक शंभू कुमार मौजूद थे ,शेष तीन कार्यपालक सहायक अपने कार्य स्थल से अनुपस्थित पाए गए हैं जिस पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण के साथ वेतन बंद करने का निर्देश दिया ।
इस अवसर पर प्रभारी गोपनीय शाखा , प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।