Welcome to KHABRE TV   Click to listen highlighted text! Welcome to KHABRE TV
AdministrationCrimeState

जंगल में शराब की तीन भट्ठियां ध्वस्त, दो हजार लीटर जावा महुआ नष्ट – नवादा |

नववर्ष-2025 को लेकर शराब धंधेबाजों पर पुलिस की नजर

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर पुलिस ने नववर्ष-2025 पर शराब सेवन कर जश्न मनाने वालों पर शिकंजा कसना आरंभ कर दिया है
इस क्रम में थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल के नेतृत्व में हरनारायनपुर के घने जंगल में पुलिस व बजरा टीम ने छापेमारी अभियान चलाया।
छापामारी में शराब की कई भट्ठियां सहित हजारों लीटर जावा महुआ नष्ट की गयी। उपकरणों में आग लगा दी गयी। अपर थानाध्यक्ष सुबोध पासवान व एसआइ ललन राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हरनारायणपुर के पांच वाहिनी घने जंगलों में अवैध शराब की कई भट्ठियां संचालित हो रही है।
थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी की गयी। इसमें शराब की तीन भट्टियां व दो हजार जावा महुआ को नष्ट कर दिया। इधर, धंधेबाज घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकलने में सफल रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Click to listen highlighted text!