डीएम ने जे. पी की कर्मभूमि पर अधिकारियों का दरबार लगा दिया निर्देश – नवादा ।
रवीन्द्र नाथ भैया ।
क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश ने कौआकोल प्रखंड के शेखोदेवरा आश्रम का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी ने स्वतंत्रता सेनानी जयप्रकाश नारायण के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।
उन्होंने जयप्रकाश नारायण के द्वारा निवास किये स्थल को देखा ।जिलाधिकारी ने आश्रम में बने गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गेस्ट हाउस का रंग रोगन एवं शीला पट्ट लगाने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया ।साथ ही गेस्ट हाउस के गेट के पास खाली पड़े ज़मीन पर पौधरोपण करने एवं स्वच्छ रखने का भी निर्देश दिया ।
सेखोदेवरा आश्रम के विभिन्न रमणीय स्थल का निरीक्षण किया जिसमें उनके द्वारा परिसर में स्थित तालाब का जीर्णोद्धार कर तालाब के चारों ओर बैठने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया एवं सड़क किनारे पेड़ पौधे लगाने का निर्देश दिया ।
जिला पदाधिकारी ने आश्रम में बने मीटिंग हॉल में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारीयों के साथ बैठक की । उन्होंने सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विभाग से संबंधित सभी योजनाओं की शत प्रतिशत पहुंच सुनिश्चित करें ।पचम्बा से बिहोर टोला 890 मीटर सड़क को दिसंबर 2024 तक पूर्ण करने का निर्देश जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी को दिया ।
उन्होंने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विशेष अभियान चलाकर धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त करें । जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी को निर्देश दिया कि आसपास की सभी सड़कों की मरम्मती करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि क्षेत्र में विशेष कैंप लगाकर सभी पंचायत में राशन कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। वीएलई के द्वारा जन वितरण प्रणाली की दुकानों में राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया ।
जिलाधिकारी ने कौआकोल के चिकित्सा प्रभारी को निर्देश दिया कि सभी व्यक्तियों विशेषकर 70 वर्ष या 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें । जिलाधिकारी ने सभी पंचायत भवनों में आरटीपीएस काउंटर को शीघ्र संचालित करने का निर्देश दिया एवं जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आदि से संबंधित आवेदन का निष्पादन करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री चंद्रशेखर आजाद, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री अखिलेश कुमार, एसडीपीओ पकरीबरावां श्री महेश चौधरी, गोपनीय शाखा प्रभारी श्री राजीव कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री नवीन कुमार पांडे, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अमरनाथ कुमार के साथ-साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड के पदाधिकारी उपस्थित थे ।